भीलट बाबा ने की भविष्यवाणी, बोले सत्कर्म करो सब अच्छा होगा! आषाढ़ से होगी बारिश, फसल अच्छी होगी बीमारियां घेरेंगी अच्छे कर्म करना होगा
के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। शहर से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित देव स्थल भीलटदेव में साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं। चैत्र की चतुर्दशी और दूसरी शारदीय नवरात्र सप्तमी पर शाम चैत्र की चतुर्दशी पर भिलट बाबा ने भविष्यवाणी की। भविष्यवाणी सुनने के लिए हजारों लोग पहुंचे मंदिर के महंत गोविंद दास ने बताया कि बाबा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि
लगते आषाढ़ बारिश होगी आदमी व पशु धन पर बीमारियों का प्रकोप रहेगा लगते आषाढ़ में पानी गिरना शुरू हो जाएगा फसल अच्छी रहेगी आंधी तूफान रहेगा हम धर्म पुण्य करेंगे तो बाबा मदद करेंगे ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं भक्त प्रसिद्ध भीलटदेव का स्थान अलग पहचान है। मान्यता है कि भीलट बाबा मंदिर में छह माह की भविष्यवाणी करते हैं। भक्तों का मानना है कि बाबा कि भविष्यवाणी हमेशा सच होती है और उनके भक्त भिलट बाबा कहे अनुसार ही चलते हैं भक्तों की भीलट बाबा में आस्था है 10 दिनों तक लगने वाले मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने पर यहां श्रद्धा भाव से इच्छा अनुसार प्रसाद चढ़ाते हैं यह सच्ची श्रद्धा से भिलट बाबा के दरबार में आने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।