मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर के करीबी औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात कर्ब 2 बजे प्लास्टिक के पाइप की फैक्ट्री में आग लग गई। आग की भीषणता का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग सुबह तक लगी रही और इसका धुँआ कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है।
12 टैंकर पानी डाला आग पर काबू नहीं
मिली जानकारी के अनुसार पीथमपुर की सिग्नेट कंपनी में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात करीब 2 बजे आग लग गई। प्लास्टिक के पाइप और दाने होने के कारण आग लगातार बढ़ रही है। आग पर काबू पाने के लिए पानी के 12 टैंकर के साथ ही, मुरम और रेती का ही उपयोग किया जा रहा है। पर आग लगातार बढ़ती जा रही है। 17 एकड़ में बनी कंपनी में खुले में सामान रखा हुआ है।
पिछले साल भी लगी थी आग
गौरतलब है की पिछले वर्ष जून माह में इस सिग्नेट कंपनी में भी भीषण आग लगी थी। जिसे काबू करने में 9 घंटे से अधिक समय लग गया था। इससे सैकड़ों टन पाइप जलकर खाक हो गए थे। साथ ही आग इतनी बड़ी थी कि 10 किलोमीटर दूर से ही धुआं नजर आ रहा था।प्रशासन के वरिस्ठ अधिकारी कर्मचारी मौके पर है।