डांस करते अचानक गिरे युवक को परीक्षण के बाद डॉक्टर ने बताया मृत , प्रदेश मे ये दूसरी घटना इससे पूर्व एक युवती विदिशा में डांस करते गिरी और उसकी मौत हुई थी।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन।अनहोनी कही भी किसी के साथ हो सकती है। कार्यक्रम मे खुशी के माहौल मे नाचते हुए युवक गिरा और फिर वह उठ नही पाया।उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
उज्जैन के गंगनागर मे बच्चे की मान के कार्यक्रम था।जिसमें गुना के चांचौड़ा निवासी 35 वर्षीय गोविंद पुत्र मूलचंद शामिल होने आये थे जहां उनकी मौत हो गई।
तेज आवाज के कारण हृदयाघात से हुई मौत
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि गोविंद शुक्रवार को ईदगाह के समीप गंगानगर में रहने वाले रिश्तेदार के यहां आए थे। कार्यक्रम में तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि गोविंद डांस करते-करते अचानक अचेत होकर गिर पड़े। अनुमान है कि हृदयघात से उनकी मौत हुई। पीएम रिपोर्ट आने पर ही कारण स्पष्ट होगा।