ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब,

शोभायात्रा में जमकर झूमे हनुमान भक्त अखाड़े में एक से बढ़कर एक दिखाए करतव !

हंडिया।धार्मिक नगरी में शनिवार को श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव की धूम रही।सुबह से ही श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करने हनुमान मंदिरों में पहुंच रहे थे।जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में रामायण जी के अखंड पाठ के आयोजन में अनेक श्रद्धालुओ ने भाग लिया।जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक नगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी ख़ासा उत्साह देखा गया।बजरंग सेना के द्वारा हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर वीर बजरंगबली का विशेष श्रृंगार किया गया।दूध,दही,शहद,घी और मां नर्मदा के पवित्र जल से विशेष अभिषेक कर हनुमान जी को नव वस्त्र धारण करवाए गए।एक दिन पहले से ही श्री रामायण जी का अखंड पाठ किया गया।जिसका समापन आज सुबह हुआ।इस दौरान हनुमान जी महाराज की दोपहर में आरती के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।इसके कन्या भोजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

- Install Android App -

शोभायात्रा में जमकर झूमे हनुमान भक्त अखाड़े में एक से बढ़कर एक दिखाए करतव,

शाम को बजरंग सेना के तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो खेड़ापति हनुमान मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए रात्रि में मंदिर परिसर पहुंची।


शोभायात्रा में हनुमान जी की झांकी सजाई गई थी।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे राम दरबार में भगवान श्री राम लक्ष्मण मां जानकी और हनुमान जी की वेशभूषा में बहुत ही सुन्दर तरिके से सजे हुए थे।शोभायात्रा में पूर्व मंत्री कमल पटेल शामिल हुए और श्रद्धालु के साथ जय-जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।शोभायात्रा में बजरंग सेना के सदस्यों ने अखाड़े में एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।इसके साथ ही अन्य श्रद्धालु डीजे तथा ढोल की धुनों पर झूमते और नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे।शोभायात्रा का स्वागत बजरंग चौक चौपाटी पर करणी सेना परिवार के द्वारा पुष्पवर्षा से किया गया।शोभायात्रा के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी कवरेती,एएसआई एनके कुशवाह,प्रआर.दीपक जाट,वीजेंद्र सिंह तोमर तथा नितेश कुशवाह मय बल के साथ मौजूद रहे।शोभायात्रा के बाद रात्रि में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी महाराज की महाआरती कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।