ब्रेकिंग
हरदा:  05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी MP Free Laptop Yojana 2025: 12वीं में 75% लाने वालों की बल्ले-बल्ले, सीधे खाते में आएंगे ₹25,000! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब...

MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ 1.82 लाख नगद बरामद

खातेगांव। संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ देवास पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसडीओपी कन्नौद आदित्य तिवारी के नेतृत्व में गठित तीन विशेष पुलिस टीमों ने नेमावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुराड़िया, इंदौर-हरदा हाईवे बायपास के पास स्थित खेत में देर रात दबिश देकर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में मौके से 10 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और ₹1,82,950 की नकदी, ताश की गड्डियां सहित अन्य सामान बरामद किया गया।

पुलिस टीम पहुंची मजदूरों के वेश में, रात 3:30 बजे दी दबिश

सूचना के अनुसार, नेमावर थाना अंतर्गत खेत में जुए का बड़ा अड्डा संचालित हो रहा था। मुखबिर की पुख्ता जानकारी पर एसपी पुनीत गेहलोत व एएसपी (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में यह रणनीति बनाई गई। एसडीओपी आदित्य तिवारी के नेतृत्व मे कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी के साथ तीनों पुलिस टीमें मजदूरों के वेश में लगभग 3 किमी पैदल चलकर, रात 3:30 बजे खेत में पहुंचे और अड्डे पर दबिश दी।

गिरफ्तार आरोपियों में इंदौर, हरदा, सीहोर और देवास जिले के निवासी शामिल हैं।

- Install Android App -

पकड़े गए जुआरियों के नाम इस प्रकार वताए गये हैं –जितेन्द्र शर्मा (हण्डिया), सुनील गहलोत व अशोक गहलोत (इंदौर), वाहिद (टिमरनी), पवन गर्ग (बैंडी, हण्डिया), आबिद खां (सतवास), जीतू राठौर (नेमावर), जीवनसिंह ठाकुर (आष्टा), सत्यनारायण गुर्जर (दुलवा), भरत गुर्जर (गुराड़िया)। सभी के खिलाफ थाना नेमावर में अपराध क्रमांक 130/2025 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

टीम को मिली सराहना

इस सराहनीय कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दीपक अग्निहोत्री, आरक्षक रविराज चौहान, योगेंद्र, कन्हैया, हिमांशु व अन्य जवानों की भी अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने पूरी टीम को बधाई देते हुए उनकी तत्परता और साहस की सराहना की है।

देवास पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार” लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है और आने वाले दिनों में ऐसी ही और सख्त कार्रवाइयों की उम्मीद जताई जा रही है।