ब्रेकिंग
प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, हंडिया : सिनर्जी संस्थान के तत्वावधान में आयोजित की गई स्टेकहोल्डर बैठक: युवाओं ने रखे अपने विचार

Big news हरदा: 7 लाख की स्मैक , बरामद 3 आरोपी पकड़ाए! मंदसौर का याकूब ड्रग्स का निकला मुख्य सरगना, 16 आपराधिक केस दर्ज है।

मध्यप्रदेश में, अवैध मादक पदार्थ तशकरो से 70 ग्राम स्मैक (हेरोइन), 1 मोटरसाईकिल कुल 8,22,000/- कीमत की माल जब्त

हरदा। हरदा जिले में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही हंडिया पुलिस ने की है । वैसे हरदा पिछले दो तीन वर्षों से नशे का गढ़ बन गया है। पिछले कुछ महीनों से लगातार हंडिया ओर हरदा पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर कार्यवाही भी की गई। लेकिन बीते दिनों हरदा पुलिस ने स्पेशल नशे के मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया था।

और हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में हंडिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली। और मुख्य नशे के सौदागर याकूब खान को पकड़ लिया गया। जो कि मंदसौर जिले का रहने वाला है। आरोपी पर पूर्व से एक दर्जन से अधिक केस विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज है।

- Install Android App -

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा अवैध मादक क्रय विक्रय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया टी आई आर पी कवरेती की पुलिस टीम द्वारा 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 7,00,000/- रूपये व । मोटर सायकल कीमती 1,00,000/- रूपये व दो मोबाईल फोन कीमती 22,000/- रूपये जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की। आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने नशे के सौदागरों का खुलासा किया।

मामाले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 21.04.25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति एक लाल रंग की मोटरसाईकिल से हरदा से रिजगांव होने हुये भैरोपुर जा रहे हैं एवं जिनके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक ड्रग्स रखा हैं।

 

सूचना विश्वनीय होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आदेश प्राप्ति के पश्चात दो स्वतंत्र साक्षी एवं फोर्स सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर 397 विजेन्द्र सिंह तोमर, प्रआर 42 अनिल, आर 86 नितेश कुशवाह, आर 340 सचिन, चालक प्र आर 191 भीम सिंह के मय विवेचना सामग्री के सूचना मिले स्थान कोलीपुरा तलाई टप्पर के बीच डीपी के पास जाकर नाकाबंदी किया तो कुछ समय पश्चात रिजगांव तरफ से एक मोटरसाईकिल से तीन व्यक्ति आते हुये दिखे ।

 

जिन्हे रोककर पूछताछ कर नाम पता पूछते हुये तस्दीक किया जो संदेही 1. अनिल पिता लक्ष्मीनारायण जाट उम्र 38 साल निवासी भैरोपुर 2. भीमसिंह पिता मोतीसिंह कोरकू उम्र 35 साल निवासी रिजगांव 3. याकूब उर्फ लाला खान पिता बाबर खान उम्र 47 साल निवासी सुरजनी थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर का होना बताया तथा संदेही की पृथक पृथक तलाशी लेने पर संदेही अनिल जाट के अवैध कब्जे से 6.9 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक, संदेही भीमसिंह कोरकू के अवैध कब्जे से 13.1 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं संदेही याकूब उर्फ लाला खान के अवैध कब्जे से 50.0 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुयी।

जो तीनों आरोपीगण के अवैध कब्जे से कुल 70.0 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 7,00,000/- रूपये, दो एन्ड्राईड फोन बीवो व सैमसंग कम्पनी के कीमती 22,000/- रूपये एक ग्लैमर मोटरसाईकिल क्रं MP 47 BA 4062 कीमती लगभग 1,00,000/-बरामद कर विधिवत कार्यवाही करते हुये कुल 8,22,000/- रूपये का माल जप्त कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसने विरूध्द अपराध क्र 185/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।