ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य

हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 लीटर शराब जप्त की, तीन आरोपी पकड़ाए!

हंडिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा, एसडीओपी हरदा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर थाना हंडिया के मार्गदर्शन में हंडिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार टीम गठित कर टीम व्दारा नयापुरा के जंगल के पास आरोपी। कुलदीप पिता राधेश्याम बिल्लोरे जाति कतिया उम्र 28 साल निवासी हेंमापुर थाना हंडिया, 2 पूनम पिता तुलसीराम कलम जाति कोरकू उम् 24 साल निवासी रातातलाई 3 राहुल पिता भीमसिह मोरी जाति कोरकू उम्र 26 साल निवासी थाना हंडिया के कब्जे से एक आटो में खाकी रंग को खोके में लाल मसाला शराब शीलबंद कुल नम 400 क्वाटर कुल 72 लीटर कीमती 40,000/- रूपये व 250 नम क्वाटर कुल 45 लीटर कीमति 16250/- रूपये व दो पावर 10000 कम्पनी की कुल 48 केन कुल 24 लीटर कीमति 7.680/- रूपये की होकर शीलबंद कुल शराब 141 लीटर कुल कीमती 63930/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त अवैध शराब परिवहन कृत टेम्पो क्रं एमपी MP04 RA6649 कीमती 1,50,000/- रूपये तथा कुल जप्ती कीमती 2,13,930/- रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

 

आरोपियो के विरूध्द थाना हंडिया में अपराध क्रमाक 217/25 थारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

हम आपको बता दे कि पिछले दिनों रातातलाई के सरपंच पति ने शराब ठेकेदार को फोन कर चेतावनी दी थी कि गांव में शराब की गाड़ी घुसने नहीं दूंगा। इस गांव की शराब बंद कर दे। उसके बाद लगता है। शराब माफिया ने ऑटो का सहारा लेकर गांव गांव शराब भेजने का प्लान बनाया हो। आखिर हंडिया पुलिस ने अच्छी कार्यवाही की।

आरोपी का नाम

1 कुलदीप पिता राधेश्याम बिल्लोरे जाति कतिया उम्र 28 साल

- Install Android App -

निवासी हेंमापुर थाना हंडिया.

2 पूनम पिता तुलसीराम कलम जाति कोरकू उम् 24 साल निवासी रातातलाई

3 राहुल पिता भीमसिह मोरी जाति कोरकू उम्र 26 साल निवासी थाना हंडिया

 

जप्त मशरूका का विवरण: 400 क्वाटर लाल मसाला शराब, 250 क्वाटर सफेद प्लेन शराब, 48 केन वियर पावर कम्पनी की कुल 141 लीटर शराब व एक टेम्पो (आटो) कुल मशरूका 2,13,930 रूपये

 

सराहनीय भूमिका:-उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी सुभाश दरश्यामकर, उनि अशोक अहिरवार, सउनि विनोद रघुवंशी, प्र आ 368 दीपक जाट, प्र आर 397 विजेन्द्र तोमर, आर 86 नितेश, आर 209 हरिओम, आर 179 सुनील अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।