ब्रेकिंग
मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर...

इंदौर में कोरोना मरीजों की बड़ रही संख्या: 2 मरीज और मिले एक सप्ताह में 13 नए मामले आए! 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। कोरोना का भयावह स्वरूप हम देख चुके है। जिसमे लाखों लोग प्रभावित हुए थे। हजारो लोगों ने अपनी जान गँवाई थी । इसके बाद भी लोग सावधानी नही बरत रहे है। भारत सरकार ने देश के सभी राज्यो को कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी गाईड लाइन जारी करने के निर्देश दिए हुए है।

हर रोज आ रहे नए मरीज फिर भी बरती जा रही लापरवाही।

मप्र मे जिला स्तर पर कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नही की गई और न ही किसी जिले में इसकी जागरुकता के लिए कोई अभियान नही चलाया गया है। शहर में कोरोना के रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी लोगो मे कोई हिदायत और जागरुकता नज़र नही आ रही और न ही किसी प्रकार से कोरोना को लेकर पूर्व में जारी नियम का कोई ध्यान रखा जा रहा है। पडोसी राज्य महाराष्ट्र मे बढ़ते मामलो को देख प्रदेश मे भी सतर्कता रखनी चाहिये।

- Install Android App -

हर रोज 1-2 मरीज मिल रहे

गुरूवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज कलकत्ता से लौटा हैं। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद जांच करवाई तो पाजिटिव पाए है। पिछले छह दिनों में दिनों में इंदौर में 13 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार एक 48 वर्षीय जो कलकत्ता से आया है और दुसरा 79 वर्षीय पुरूष शादी में शामिल होने के बाद से बिमार है। दोनों कोरोना पाजिटिव को होम आइसोलेशन में डाॅक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि जिन कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है।

ये आंकड़े के बाद लापरवाही न हो।

ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में कोरोना के 121 मरीज मिले थे। वर्ष 2020 से अब तक इंदौर में 2लाख से कोरोना मरीज मिले जिनमे से 1473 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।