ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

मध्यप्रदेश : दिन दहाड़े युवती का कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से हुआ अपहरण: पुलिस जांच में जुटी

मध्य प्रदेश मे एक छात्रा के किड्नेप की घटना सामने आई है।जिसमे कम्प्यूटर सेंटर से छात्रा को बाहर बुलाकर दो बदमाशों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्वजनों के बताए गए संदेहियों का पता कर रही है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मंडला।जिले मे कम्प्यूटर सेंटर से एक छात्रा के अपहरण की घटना पूरे जिले मे चर्चा बनी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कटरा से एक छात्रा को दो बदमाश जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। किडनैप कर छात्रा को बाइक पर ले जाते बदमाशों का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया।अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छात्रा को फोन कर बाहर बुलाया था

बताया गया कि ग्राम कटरा में 19 वर्षीय छात्रा को स्किल कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से किडनैप किया गया है। घटना के दौरान उसके साथ मौजूद सहेली ने बताया कि युवकों ने छात्रा को फोन कर बाहर बुलाया। उसने सहेली से कहा कि मेरे भाई सामान देने आए हैं, तुम दूर खड़ी रहो।

- Install Android App -

जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए 

युवको ने छात्रा से कुछ देर बातचीत के बाद छात्रा को जबरन बाइक पर बिठाया और तेजी से भाग निकले। इस पूरी घटना का वीडियो पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने बना लिया, जिसमें दो युवकों के बीच एक लड़की बैठी दिखाई दे रही है।

थाने में किया मामला दर्ज

सहेली ने तत्काल सेंटर संचालक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद युवती के परिवार वालों को घटना के बारे में बताया गया। वो तत्काल कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जांच कर रही पुलिस

कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। इसके अलावा स्वजनों ने पुलिस को कुछ संदेहियों के नाम भी बताए हैं। उनका भी पुलिस पता कर रही है।