हरदा/ हरदा जिले के कलेक्टर एस विश्वनाथन की इस अनूठी पहल से निश्चित ही महिला सशक्क्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा वही शत प्रतिशत महिला बोटर की संख्या भी बढ़ेगी। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए आयोजित पिंक सप्ताह के दौरान स्वयं जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन जिला पंचायत सीईओ हरिसिह मीना, एडीएम बाबूलाल कोचले, सहित संयुक्त कलेक्टर प्रियंका गोयल ने पिंक ऑटो में सेल्फी ली। ज्ञात हो की हरदा टिमरनी खिरकिया में 40 मतदान केन्द्रों की कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी। हरदा कलेक्टर के इस पहल की सभी ओर सराहना की जा रही है।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |