ब्रेकिंग
सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है?

पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने बना डॉक्टर, फिर डीएसपी बन अपना सपना पूरा किया

रायसेन। एक बेटा, जो बचपन से पुलिस में जाना चाहता था उसने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए खुद के सपने को पीछे कर दिया। पिता चाहते थे कि बेटा डॉक्टर बने। 15 साल की उम्र में जब एक हादसे में पिता का साया सिर से उठ गया तो बेटे ने पुलिस में जाने के अपने सपने को पीछे कर दिया। उसने पहले एमबीबीएस किया और डॉक्टर बनकर एक साल तक मरीजों की सेवा की। इस दौरान बेटे ने अपने सपने को भी मरने नहीं दिया।

डॉक्टरी करते हुए पुलिस सेवा में जाने की तैयारी की और डीएसपी का पद प्राप्त किया। आज फादर्स-डे पर मिसाल है यह बेटा जो पिता और अपने दोनों सपनों को पूरा कर पाया। हादसे में हुई पिता व भाई की मौत डीएसपी जितेंद्र जाट के पिता स्व. इंद्रपाल सिंह जाट रायसेन के पास ग्राम खरगावली में कृषक थे।

वर्ष 2005 में अपने सबसे बड़े बेटे धर्मेंद्र सिंह जाट के साथ वे भोपाल में पीएमटी की कोचिंग कर रहे जितेंद्र से मिलने जा रहे थे। भोपाल मार्ग पर कुसयारी के पास एक सड़क हादसे में दोनों का निधन हो गया। पिता और बड़े भाई की मौत के बाद मंझले बेटे महेंद्र ने परिवार को संभालने का जिम्मा लिया तो जितेंद्र पिता का सपना पूरा करने में जुट गए। वर्ष 2007 में जितेंद्र का चयन पीएमटी (प्री-मेडिकल टेस्ट) में हो गया।

- Install Android App -

जितेंद्र ने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करके एक साल तक भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मरीजों की सेवा की। इसके बाद एक साल का अवकाश लेकर 2013 में पीएससी की कोचिंग करने दिल्ली चले गए। 2014 में उनका चयन डीएसपी पद के लिए हो गया। इसके बाद डॉक्टरी से इस्तीफा देकर जितेंद्र ने पुलिस सेवा शुरू की। बालाघाट में एसडीओपी पदस्थ जितेंद्र जाट वर्तमान में बालाघाट जिले में एसडीओपी के रूप में पदस्थ हैं।

लॉकडाउन के दौरान रायसेन में रह जाने के कारण उन्होंने करीब दो माह कोरोना वॉरियर्स के रूप में भी अपनी सेवाएं भी दी।

बहन, भाइयों ने नहीं छोड़ी कोई कसर

महेंद्र, जितेंद्र और बहन किरण ने मां को संभालकर पिता के सपनों को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।मंझले बेटे महेंद्र ने खेती और परिवार की जिम्मेदारी संभाली। पहले जितेंद्र डॉक्टर बने फिर डीएसपी बनकर पुलिस में सेवा दे रहे हैं। वहीं बहन किरण ने एमबीबीएस कर पीजी किया। वे वर्तमान में जिला चिकित्सालय रायसेन में चिकित्सक के रूप में पदस्थ हैं।