ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा,

वीकेंड का वार: जहां श्रीसंत पर निकलेगा सलमान का गुस्सा, वहीं घरवालों के निशाने पर आई सुरभि

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 12 में इस हफ्ते काफी धमाल देखने को मिलेगा। वहीं शो को शुरु हुए भी 1 महीना हो गया है। घर में जहां कई कंटेस्टेंट्स खेल को बखूबी समझने लगे तो वहीं कई कंटेस्टेंट्स जल्दबाजी के चक्कर में जीती हुई बाजी भी हारते हुए नजर आ रहे है।

एक समय दर्शकों को लगा था कि श्रीसंत जल्द ही घर से बेघर हो जाएंगे, लेकिन बीच में उन्होंने इस खेल को बखूबी खेला, लेकिन उनके नाक पर बैठा गुस्सा पूरा खेल ही खराब कर देता है। साथ ही जिस तरह से श्रीसंत किसी भी टास्क को बीच में छोड़ देते है, उससे दर्शक काफी निराश भी हो जाते हैं।

बीते  एपिसोड में सलमान ने भी श्रीसंत  से इसी बात को लेकर डिस्कशन किया। सलमान श्रीसंत के स्पोर्ट्समैन वाली स्पिरिट पर सवाल उठाते हैं। सुरभि राणा भी श्रीसंत के खिलाफ काफी बातें बोलती हैं।

- Install Android App -

इसके साथ ही वह कहती हैं कि श्रीसंत एेसा सिर्फ सब कुछ अटेंशन पाने के लिए करते है। जब टास्क में कुछ करने की बारी आती है तो वह कुछ भी नहीं करते है। सुरभि की बातें सुनकर श्रीसंत काफी गुस्से में आ जाते है।

सलमान खान बताते हैं कि इस हफ्ते करणवीर सुरक्षित है। घर के सबसे बड़े गुनेहगार के तौर पर सुरभि का नाम आता है। इसके बाद सुरभि नॉन-वेजेटेरियन होने के चलते फिश टास्क करने से मना कर देती है। इसके बाद वो जसलीन का नाम लेती है। लेकिन बाद में सुरभि रोमिल का नाम लेती है।

COLORS

✔@ColorsTV

This #WeekendKaVaar is about to get intense as @BeingSalmanKhan questions @sreesanth36‘s sportsmanship! Tune in tonight at 9 PM for all the gossip. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom

आने वाले एपिसोड में रोमिल चौधरी और श्रीसंत के बीच देखेंगे दंगल और सलमान खान के सुल्तानी अखाड़े में ये दोनों एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने वाले हैं।इसके साथ ही एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी भी नजर आएंगी। भुवनेश्वरी इस शो में शोएब इब्राहिम और मनीष नागदेव के साथ एक डिबेट में हिस्सा लेने वाली है। अब देखना होगा डिबेट में हिस्सा लेने वाले सदस्यों को घरवालों से रुबरु होने का मौका मिलेगा या नहीं।