ब्रेकिंग
बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल 

PM मोदी के CM ममता का भी ऐलान, बंगाल सरकार जून 2021 तक गरीबों को देगी मुफ्त राशन

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन में गरीबों के लिए जारी मुफ्त राशन की योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बड़ी घोषणा की। सीएम ममता ने गरीब को मिलने वाले फ्री राशन की योजना को राज्य में अगले साल जून तक जारी रखने की घोषणा की है।

बता दें कि इससे पहले सीएम ममता ने लॉकडाउन शुरू होने के समय प्रदेश के 8 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को 6 महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी। सीएम ममता ने अप्रैल में इसकी घोषणा की थी। ऐसे में सितंबर माह तक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। पर ममता बनर्जी की घोषणा के बाद अब इस योजना का लाभ सितंबर से बढ़कर जून 2021 तक हो गया है। ऐसे में गरीब परिवारों को जून 2021 तक राज्य सरकार की ओर से मुफ्त में राशन मिलेगा।

केंद्र पर तंज भी कसा

पीएम मोदी के संबोधन के कुछ देर बाद ही ममता बनर्जी ने घोषणा की कि बंगाल सरकार जून 2021 तक गरीबों को मुफ्त राशन देगी। केवल इतना ही नहीं अपरोक्ष रूप से उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज भी कसा। ममता ने कहा – राज्य के राशन की गुणवत्ता केंद्र की तुलना में ज्यादा अच्छा होता है। साथ ही केंद्र का राशन राज्य में केवल 60 फीसदी लोगों तक ही पहुंचता है, जबकि राज्य सरकार का राशन हर गरीब तक पहुंचता है।

- Install Android App -

पीएम ने की ये घोषणा

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर अंत तक विस्तारित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब दीपावाली और छठ पर्व तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा और इस पर 90 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां बारिश के बाद ही कृषि क्षेत्र में ज्यादा काम होता है। वहीं जुलाई के बाद से त्योहारों का माहौल भी बनना शुरू हो जाता है। त्योहारों के समय जरूरतें और खर्च भी बढ़ता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावाली और छठ पूजा यानि नवंबर के अंत तक बढ़ा दिया है।

ममता ने दी चेतावनी

इधर सीएम ममता ने राज्य में एक जुलाई से शुरू हो रहे अनलॉक 2 के लिए कई छूटों की भी घोषणा की। उन्होंने निजी बस ऑपरेटरों को चेतावनी भी दी कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए जनहित में वे किराया बढ़ाने की मांग छोड़ दें। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ममता की इस घोषणा को चुनावी कवायद के तौर पर ही देखा जा रहा है।