ब्रेकिंग
हरदा जिले मे किसान त्रस्त और अधिकारी मस्त : मोहन बिश्नोई  हरदा: रुद्र धाम मंदिर में 12 अप्रैल तक चलेगा पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M...

खाकी वर्दी वाले ने युवको को रॉड से मारा, खून बहाने लगा सरोवर जैसा

आदिवासी युवक को मारपीट के साथ दी जातिगत गालियां,जिले में पदस्थ एएसआई की करतूतों पर भालूमाड़ा पुलिस ने की कार्यवाही।

राघव सिंग रिपोर्टर

मकड़ाई समाचार उमरिया।यूं तो वर्दीधारी अपराधियों पर कई प्रकरण कायम करते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है कि वर्दीधारी ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर रहे हैं, जिससे लोगों की पुलिस और कानून के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता जा रहा है। चाहे अपराध करने वाला वर्दीधारी ही क्यों न हो, मामला जरूर दर्ज होगा और पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा। ऐसा ही कुछ अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाने में देखने को मिला।

अवकाश पर जमुना गये थे,दिनेश :-

रक्षाबंधन के पर्व पर कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पाण्डेय अपने ग्रह ग्राम जमुना गये थे। इसी दौरान 3 अगस्त को उन्होंने अपने भाई अखिलेश पाण्डेय के साथ मिलकर दो युवकों के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, मारपीट करने के साथ ही आदिवासी युवक को भी जातिगत गालियां दी और राड से जान लेवा हमला कर दिया।

राड से किया वार :-

जमुना कालरी में रहने वाले राघव कुमार सिंह अपने साथी रोहित बसोर के साथ रक्षाबंधन के दिन 3 बजकर 20 मिनट पर बाईक से गणेश चौक के पास सीमा सिंह के घर राखी बंधवाने जा रहे थे। 3 बजकर 30 मिनट पर दिनेश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय अपनी कार के पास खड़े थे। युवकों की बाईक रूकवाने के बाद दिनेश पाण्डेय ने युवकों से कहा कि तुम मेरे भाई से विवाद करते हो और गालियों की बौछार लगाने के बाद मारपीट शुरू कर दी। एएसआई दिनेश पाण्डेय ने अपनी कार में रखे राड से राघव के ऊपर हमला कर दिया।

साथियों ने बचाई जान :-

- Install Android App -

वाद-विवाद होता देख पीड़ित राघव सिंह का भाई माधव सिंह अपने साथी आदित्य मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक आरोपी एएसआई ने राड से राघव के सर और कंधे पर वार कर दिया था और वह लहू-लुहान हो गया। जिसे उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एएसआई पर लगी संगीन धाराएं :-

पीड़ित राघव कुमार सिंह और रोहित बसोर की शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस ने आरोपी दिनेश पाण्डेय सहायक उपनिरीक्षक कोतवाली उमरिया और उनके भाई अखिलेश पाण्डेय के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 के साथ ही एससीएसटी एक्ट की धारा 3 (1) द, 3 (1) ध, 3 (2) वीए के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है, पीडि़तों का कहना है कि वर्दी के रूबाब के चलते थाने और अनूपपुर जिला मुख्यालय तक सुनवाई नहीं हो रही थी, लेकिन जब यह मामला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.जनार्दन तक पहुंचा, तब जाकर उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

इनका कहना है:-

दिनेश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, विवेचना की जा रही है, जांच में और भी कुछ चीजे सामने आयेंगे तो, कार्यवाही की जायेगी।

आर.एन. आर्माे, थाना प्रभारी, भालूमाड़ा

मैं अवकाश पर जमुना गया हुआ था, लेकिन घटना स्थल पर मैं नहीं था, मेरे पास वीडियो मौजूद है कि मैं अशोका रेस्टोरेंट में था। फिर भी मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इस बात की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

दिनेश पाण्डेय, आरोपी, एएसआई, कोतवाली, उमरिया