ब्रेकिंग
सिराली: आदिवासी किसान ने अनाज व्यापारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मंडी सचिव से की शिकायत, जाने गेहूं... शूटिंग सिखाने के बहाने मोहसिन हिन्दू लड़कियों से करता था गंदी हरकत: पुलिस को मोहसिन के मोबाइल में मि... Big breaking news: टिमरनी: करताना पुलिस ने पांच रेत माफियाओं को गिरफ्तार किया, भेजा जेल, दो ट्रेक्टर... मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन किया: सिव... भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए शामिल पत्नि की बेवफाई से दुखी पति ने खाया जहर:  जिम जाने के बहाने मकसूद खान से मिलती थी। मौसम बदलाव के साथ मंडी में अनाज भाव पर किसान की नज़र!  जानिए आज 22 मई 2025 मंडी मे अनाज के भाव किसान आक्रोश मोर्चा ने हरदा विधायक, सांसद का पुतला फूंका, किसान बोले , मुंग फसल खरीदी के लिए अभी तक ... Harda news: वार्ड क्रमांक 35 उड़ा में नल कनेक्शन काटे: नगर पालिका ने कई बार दी थी सूचना; जवाब न देने... हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की...

वर्ष 2021 में विवाह के मुहुर्त हैं कम

मकड़ाई समाचार हरदा|  ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष जनवरी फरवरी मार्च में विवाह मुहुर्त न होने से शहनाई की गूंज सुनाई नही देगी।इससे विवाह के बंधन  बंधने वाले युवा इससे निराश तो है।मगर उन्हे ये भी ठीक लगा कि अब कोरोना माहौल के कारण परिवार के साथ इंजाय नही कर पाते हैं|

गुरु शुक्र ग्रह अस्त होने से विवाह नहीं हो पाएंगे

अधिकतर युवा अप्रेल के मुहुंर्त में शादियां करना पसंद कर रहे है तब तक कोरोना संक्रमण से भी मुक्ति मिलने की संभावना बढ़ गई है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 18 जनवरी के बाद बृहस्पति और शुक्र ग्रह के कारण साल के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएंगे। जनवरी में मकर संक्रांति के बाद सिर्फ एक दिन का मुहुर्त 18 जनवरी को है।इसके बाद गुरु तारा अस्त होने से 19 जनवरी से 16 फरवरी तकं विवाह नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषियों के कहना है कि युवा 16 फरवरी से ही भी विवाह के मुहुर्त नही है क्योंकि इस दौरान शुक्र तारा के अस्त होगा यह स्थिति 17 अप्रैल तक रहेगी।

- Install Android App -

शहनाई की गूंज कब गुजेंगी

ज्योतिषी के अनुसार साल का दूसरा मुहूर्त 22 अप्रैल को होगा। मतलब कि 22 अप्रैल के बाद से 15 जुलाई तक करीब 37 विवाह मुहूर्त आ रहे हैं। इसके बाद नंबवर माह में देवउठनी एकादशी से 15 दिसंबर के बीच कुल 13 मुहूर्त होंगे।विशेष तो यह है कि इस वर्ष 2021 में वसंत पंचमी 16 फरवरी बसंत पंचमी पर शादी नही पायेगी उसके मुहुर्त नही है। वर्ष 2021 में शुक्र और गुरु के अस्त होने से विवाह के मुहुर्त आधे वर्ष तक नाम मात्र ही है। अप्रेल मई जून में अधिक हैं इसके बाद कम है।

ये हैं विवाह मुहुर्त

साल 2021 के विवाह मुहुर्त जनवरी माह में 18 तारीख,अप्रैल में 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30तारीख है।वहीं मई माह में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 को है। जून माह में 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24 के है। जुलाई महिने में 1, 2, 7, 13 और 15 तक है | इसंके बाद नवंबर माह में 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 को है ।वही साल के अंत में दिसंबर माह में सिर्फ 1, 2, 6, 7, 11 और 13 को है।