मकड़ाई समाचार राजगढ़ : जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम टांडीकला में खेत में बिजली के तार डालने की बात पर दो पक्षों में बहस हो गई और मामला इतना बढ़ा कि आपस में मारपीट हुई । विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला कर दिया|जिससे दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम टांडीकला निवासी चैनसिंह (45) पुत्र मेहताबसिंह तंवर ने बताया कि खेत में डोरी डालने की बात पर हुए विवाद में बीती रात गांव के हरचंद पुत्र उदाजी तंवर, उसके बेटे कालू,गुलाब, पत्नी पार्वतीबाई और बेटी भूरीबाई गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर पत्थर फैंककर मारे, जिससे चैनसिंह घायल हो गया।
वहींदूसरे पक्ष हरचंद पुत्र उदाजी तंवर ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गांव के चैनसिंह, उसका बेटा धूलजी, प्रेमबाबू और रायसिंह तंवर ने गाली-गलौंज करते हुए पत्थर से प्रहार किया, जिससे हरचंद को चोटें लगी। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।