मकड़ाई समाचार लखनऊ। नशे में धुत्त युवक ने युवती को उठाकर पटक दिया। इससे युवती को तो काफी चोट लगी, लेकिन युवती को फेंकने वाले युवक की शामत आ गई। लड़के और लड़कियों ने युवती को फेंकने वाले युवक की इतनी धुनाई की कि उसे सांस लेने का भी मौका नहीं मिला। कोई उसके बाल पकड़ कर खींच रहा था, तो उस पर तमाचों का वार कर रहा था।
जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित एक बार में नशे में धुत्त एक युवक को दो युवतियों ने पीटना शुरू कर दिया। इस पर गुस्साये युवक ने एक युवती को उठाकर फेंक दिया। इससे वहां खड़े अन्य युवक व युवतियों में रोष फैल गया और उन्होने युवती को उठाकर फेंकने वाले युवक की धुनाई करनी शुरू कर दी। युवती को फेंकने वाले युवक की इतनी धुनाई की गई कि उसे सांस लेने का भी मौका नहीं मिल सका। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गये थे।