अखिलेश मालवीय मकड़ाई समाचार रहटगॉव। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव को पांचवीं बार मिला कायाकल्प अवार्ड इस दौरान डॉक्टर सुधीर जेसानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी डी एच ओ फर्स्ट एवं डॉक्टर एम के चोरे खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य टीमरनी के मार्गदर्शन में संस्था द्वारा कायाकल्प के मापदंड अनुसार कार्य किया गया डॉ हर्ष पटेल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रहटगांव द्वारा यह बताया गया कि कि पूर्व में प्रस्ताव के लिए और अधिक अच्छी व्यवस्था है दी गई जिससे संस्था में प्रसव की बढ़ोतरी हुई साथ ही आयुष चिकित्सक डॉक्टर साधना सेजेकर द्वारा प्रतिदिन गर्भवती माताओं की जांच की जाती है ।
जिससे संस्था में प्रसव में बढ़ोतरी हुई सत्यनारायण गौर द्वारा बताया गया कि संस्था में किचन संचालित है। जिसमें अच्छी गुणवत्ता पूर्वक भोजन माताओं को उपलब्ध कराया जाता है साथी संस्था में कोविड-19 के दौरान गुणवत्ता पूर्वक सेम्पलिंग की गई एव फीवर क्लीनिक संचालित कर यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बराबर कार्य कम स्टाफ से होते हुए पूर्ण करने की कोशिश की गई है। कोविड-19 में मंजू अग्रवाल रचना ठाकुर पुष्पा चोरे प्रियंका गोपाल किरार फार्मासिस्ट सुशील गौर राजेश गुर्जर बिरज कुमरे द्वारा अपनी सेवाएं ले निरंतर प्रदान की गई इस दौरान एन आर सी के कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग रहा साथ ही सतीष गोहर द्वारा निरन्तर गार्ड़न का मेन्टेन्स किया गया रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा स्टाफ को बधाई प्रेषित की।