मकड़ाई समाचार सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। सांडा के जंगल में 3 शव लटकते मिले हैं। एक महिला समेत 2 नाबालिग फांसी में लटके हुए हैं। पेड़ पर लटके मिले शव से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। चर्चा है कि नाबालिग प्रेमी के साथ महिला ने अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ के साथ फाँसी लगा ली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना सतना के बरौधा थाना क्षेत्र की है, जहां सांडा के जंगल में एक महिला समेत 2 नाबालगों की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। जानकारी के मुताबिक इन तीन शवों में एक शव महिला का, दूसरा शव उसके 5 वर्ष के मासूम बेटे का है और तीसरा शव महिला के किशोर प्रेमी का है। हालांकि इस सुनसान जंगल में कोई आता-जाता नहीं है, लेकिन बीती शाम एक ग्रामीण उधर से गुजरा तो उसने एक साथ 3 शव लटके देख कर गांव वालों को सूचना दी। जब गांव के लोग पहुंचे तो पता चला कि तीनों शव ग्राम सांडा के रहने वालों के ही हैं। घटना की जानकारी बरौंधा पुलिस को दी गई, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला गंभीर होने पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया।
मृतकों की पहचान कुसुमकली यादव 32 वर्ष, आशीष यादव 5 वर्ष तथा सुशील यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी सांडा के रूप में हुई है। कुसुमकली का पति इंद्रपाल यादव मजदूरी करता है। उनके दो बच्चे हैं। सुशील मवेशी चराता था। विगत 28 मार्च से कुसुमकली अपनी बड़ी बेटी को घर में छोड़कर 5 साल के मासूम को साथ लेकर कहीं चली गई। इसके साथ गांव के निवासी सुशील यादव भी लापता था। परिजनों ने दोनों की तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो बरौंधा थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दी गई और अब तीनों के शव फाँसी में लटके हुए मिले। तीनो शव सड़ चुके हैं, पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम कराया गया। तीनो की मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के बीच ऐसी चर्चा है कि महिला का नाबालिग लड़के सुशील के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला और नाबालिग इसी को लेकर घर से विगत 28 मार्च से लापता थे। अब उन दोनों के साथ मासूम की लाश भी जंगल मे फांसी के फंदे पर झूलती मिली। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई है।