मकड़ाई समाचार हरदा। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून 2021 को विकासखंड खिरकिया के ग्राम पीपलपानी में सेक्टर पर्यवेक्षक कविता चौधरी के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीरा द्वारा जरूरतमन्द बच्चों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान खेत पर कार्य करने वाले माता-पिता को एवं भिक्षा-वृत्ति करने वाले माता पिता को बच्चों से बालश्रम नही करवाने और भिक्षा-वृत्ति नही करने की समझाइश दी गई और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की समझाइश दी गई । इस दौरान 02 जरूरतमन्द बच्चों को बाल सरंक्षण सेवाओ के तहत बाल प्रयोजन (स्पांशरशिप) का लाभ दिलाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। इन बच्चों को दो हजार रुपये प्रति माह स्पांसरशिप योजना के माध्यम से प्राप्त होंगे।
ब्रेकिंग