ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, हंडिया : सिनर्जी संस्थान के तत्वावधान में आयोजित की गई स्टेकहोल्डर बैठक: युवाओं ने रखे अपने विचार सिराली: आदिवासी किसान ने अनाज व्यापारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मंडी सचिव से की शिकायत, जाने गेहूं... शूटिंग सिखाने के बहाने मोहसिन हिन्दू लड़कियों से करता था गंदी हरकत: पुलिस को मोहसिन के मोबाइल में मि... Big breaking news: टिमरनी: करताना पुलिस ने पांच रेत माफियाओं को गिरफ्तार किया, भेजा जेल, दो ट्रेक्टर... मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन किया: सिव... भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए शामिल पत्नि की बेवफाई से दुखी पति ने खाया जहर:  जिम जाने के बहाने मकसूद खान से मिलती थी। मौसम बदलाव के साथ मंडी में अनाज भाव पर किसान की नज़र!  जानिए आज 22 मई 2025 मंडी मे अनाज के भाव

उप-महाधिवक्ता को निर्वाचन आयोग का नोटिस जारी, जानिए वजह

भोपाल: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में पदस्थ एक उप-महाधिवक्ता को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पक्ष में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करने के मामले में निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार उप महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव के विरुद्ध मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने आयोग को शिकायत की है। भार्गव पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस के वचनपत्र पर सवाल उठाते हुये, कांग्रेस के विरुद्ध सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया है।

- Install Android App -

इस मामले में शनिवार को निर्वाचन आयोग ने उप महाधिवक्ता को नोटिस जारी किया है। भार्गव के विरुद्ध शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने कांग्रेस के वचनपत्र में शासकीय कार्यालय में संघ पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी बिंदु पर लोक सेवक रहते प्रतिक्रिया व्यक्त कर आचार सहिंता का उल्लंघन किया है। भार्गव से इस संबंध में संपर्क कर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंनेआयोग को इस मामले में अपना जवाब  सौंप दिया हैं।

जवाब में उन्होंने कहा कि वे आरएसएस के स्वयं सेवक हैं। कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर उन्होंने आयोग से पहले शिकायत भी की हैं। वीडियो बनाने पर श्री भार्गव ने कहा अपने मौलिक अधिकार कि संरक्षा के लिए उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा उन्हें अभी तक भार्गव का जवाब नही मिला है। जवाब के आधार जांच प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल की और अग्रेषित किया जाएगा।