ब्रेकिंग
हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्... सोने और चांदी के आज के ताजा भाव: जानिए अपने शहर के रेट और खरीदने से पहले ज़रूरी बातें Gold Silver Ra...

युवक को रौंदते हुए कंटेनर से टकराई कार, 2 की मौत, 3 घायल

मकड़ाई समाचार राजगढ़। नेशनल हाइवे क्रमांक-3 आगरा-मुंबई रोड पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक युवक को टक्कर मारी और उसके बाद कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक व राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। वाहन में सवार तीन लोगों में एक ने खुद को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का स्टाफ बताया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एक वाहन दतिया से उज्जैन के लिए जा रहा था। इस वाहन ने ब्यावरा की ओर से सारंगपुर की ओर जाते समय पचोर से करीब 10 किमी आगे निकलकर सरेड़ी गांव के समीप सड़क किनारे पैदल चल रहे 30 वर्षीय युवक कन्हैया लाल पिता हरिसिंह निवासी सरेड़ी को टक्कर मार दी। युवक को टक्कर मारने के साथ ही वाहन हाइवे किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराया। इस हादसे में वाहन का अगला हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और वाहन चालक चालक प्रतापसिंह जादौन, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्वालियर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार गोपीलाल पिता तोलाराम वर्मा निवासी डबरा, जो खुद को गृहमंत्री के निज सहायक बता रहे थे वह स्वयं, सन्नी पिता प्रमोद नाहर उम्र 35 वर्ष, निवासी डबरा और सूरज पिता सीताराम गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी डबरा घायल हो गए। घायलों को पहले पचोर अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उन्हें भोपाल के लिए रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पचोर थाना की पुलिस को घायल गोपीलाल ने खुद को मंत्री का स्टाफ बताया। उन्होंने बताया कि वह गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा के निजी सहायक हैं। इसके बाद उन्हें पचोर अस्पताल से निजी वाहन के जरिए भोपाल के लिए रेफर किया गया।

- Install Android App -

इनका कहना है
ग्वालियर की गाड़ी थी व उनके ही ड्रायवर थे, जिसकी मौत हुई है। खुद को मंत्रीजी का स्टाफ वह बता रहे थे। किसी निजी काम से उज्जैन जा रहे थे।
-डीपी लोहिया, टीआइ, पचोर