योगेश चौहान की खबर
मकडाई समाचार अलीराजपुर। अवेध शराब की पहली बड़ी कार्यवाही नवीन कलाल के घर से अवेध शराब फैक्ट्री पर की गई मंदसौर जिले के एसपी की सूचना पर ,उसके बाद ही अलीराजपुर पुलिस में हड़कंप मच गया , कई महीनो से कार्यवाही के नाम पर लीपापोती करने वाले आपकारी अधिकारी को आज होस आया तो उन्होंने सुबह से ही अलीराजपुर से भाबरा में आकर अपनी मौजूदगी दिखाई। व छानबीन शुरू कर दी , भाबरा में आते ही आपकारि के आला अधिकारियों द्वारा लायसेंसी दुकान पर जाकर पूछ परख व स्टॉक चेक किया गया। कई ब्रांड के बेच नम्बर मिलाए गए व दुकान सेल्समैन से बात चीत आपकारी अधिकारियों द्वारा की गई। लगभग आधे घंटे तक बस स्टेन पर स्थित लायसेंसी शराब दुकान पर अपकारी अमला रहा। उसके बाद आपकारि द्वारा नगर के कुमार मोहल्ले में दो से तीन दुकानों पर हल्ला बोला गया। लेकिन सूत्रों से पता चला ज्यादा कुछ मात्रा में शराब मिली नही। लेकिन 34/1 के केस बनाए गए। कल की कार्यवाही से शराब माफिया में काफी डर घुस गया हे। इस कारण कई शराब दुकानों के मालिकों ने दुकानों से शराब कही और रातों रात ही गायब कर दी, तो कुछ शराब के व्यापारियों ने अपने ही घर में कही छुपा दी।
सवाल ये खड़ा होता हे की आजाद नगर में आबकारी की छानबीन कार्यवाही लगातार चलती रहेगी या आपकारी द्वारा केवल अभी भी लीपापोती के हिसाब से कार्यवाही की जा रही हे। आजाद नगर गुजरात की सीमा से जुड़ा हुआ हे। यहां निरंतर ही शराब का काम चला करता हे। एमपी से गुजरात को रोजाना छोटे बड़े वाहनों से माल जाता रहता है। अलीराजपुर जिला शराब कारोबार में काफी बढ़त ले चुका हे छोटे व बड़े काउंटर लगभग 250 के आसपास बेधड़क चलते हे ,जो की मेन बाजार में स्थित हे। ओर उन व्यापारियों को दुकानों पर हर ब्रांड का माल आसानी से उपलब्ध हो जाता हे। अब इन शराब व्यापारियों पर कोन मेहरबान हे ये तोभलीभाती दिखाई दे रहा हे। इन्हे पुलिस व आबकारी का खोफ तक नही हे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।