ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

धार्मिक उन्माद भड़का कर पंजाब का माहौल खराब करना चाहता है पाकिस्तान

जालंधर: निरंकारी भवन के बाद आतंकियों का अगला टार्गेट क्या है, राज्य भर की खुफिया एजैंसियां व सुरक्षा एजैंसियां इसी बात को खंगालने में जुटी हैं। मिले इनपुट के मुताबिक पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तोयबा व जैश-ए-मोहम्मद के आका पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान व कश्मीरी आतंकियों को सौंपी गई थी। खुफिया एजैंसियों के मुताबिक आतंकियों का अगला टार्गेट फिर कोई धार्मिक समागम हो सकता है। कहीं यह आने वाले श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर राज्य भर में मनाए जाने वाले समागम तो नहीं? इस इनपुट के बाद राज्य भर के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

धार्मिक समागमों व प्रोग्रामों के दौरान सुरक्षा रिव्यू करने में जुटी पंजाब सरकार

पंजाब सरकार आने वाले धार्मिक समागमों व प्रोग्रामों के दौरान सुरक्षा रिव्यू करने में जुट गई है। डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा व डी.जी.पी. इंटैलीजैंस दिनकर गुप्ता ने सुरक्षा की पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। खुफिया एजैंसियों से मिल रहे प्रत्येक इनपुट को गंभीरता से लिया जा रहा है और आतंकियों को धूल चटाने के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है।  गौर हो कि पूर्व में भी पंजाब में आतंकवाद का काला दौर धार्मिक उन्माद भड़काकर ही आया था। 1978 में निरंकारी व अकालियों के बीच हुई झड़प में 11 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद राज्य भर में आतंक की आग भड़कने लगी थी।

बिगड़े राजनीतिक व धार्मिक माहौल का विरोधी ताकतें फायदा उठाने की फिराक में

- Install Android App -

मौजूदा माहौल में भी चाहे बहबल कलां कांड हो या फिर बरगाड़ी कांड, राज्य का माहौल इस कदर तल्खियों पर पहुंच चुका है कि राज्य में राजनीतिक गतिरोध खुलकर सामने आ रहा है। अकाली पूरी तरह से बैकफुट पर हैं । वहीं सरकार पर कट्टरपंथियों का साथ देने का तो मुख्य विपक्षी पार्टी ‘आप’ पर विदेशों से फंडिंग आने के आरोप लग रहे हैं। इस बिगड़े राजनीतिक व धार्मिक माहौल का देश विरोधी ताकतें पूरी तरह से फायदा उठाने की फिराक में हैं। इस बार कुछ बदले अंदाज व बदली योजना के तहत आई.एस.आई. पंजाब का माहौल खराब कर रही है।

निरंकारी भवन पर हमला कर आतंकियों ने किए मंसूबे साफ

पहले जहां अकेले खालिस्तानी आतंकियों को पंजाब का जिम्मा सौंपा गया था तो अब कश्मीरी आतंकी संगठन भी इनके साथ मिलकर पंजाब का माहौल बिगाडऩे पर तुले हुए हैं। इस बार भी निरंकारी भवन पर हमला कर आतंकियों ने अपना मकसद साफ कर दिया है कि राज्य में धार्मिक उन्माद भड़काकर माहौल खराब करना है। गौर हो कि 23 नवम्बर को सालभर चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ सुल्तानपुर लोधी से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह करेंगे। ऐसे समारोह बार्डर इलाके डेरा बाबा नानक में भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा बटाला में भी कुछ खास समागम होंगे। मॉडल बनाए जाने वाले सभी 46 गांवों में श्री अखंड पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।

‘पंजाब केसरी’ ने पहले ही चेताया था धार्मिक स्थान निशाने पर होने बाबत
पुलिस ने ज्वाइंट आप्रेशन के बाद सी.टी. इंस्टीच्यूट से 3 कश्मीरी आतंकियों को एक किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, एक ए.के.-56 राइफल व अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। उसी वक्त ‘पंजाब केसरी’ ने यह चेताया था कि इस आतंकी गुट के कई मॉड्यूल पंजाब में सक्रिय हैं और आतंकियों का अगला निशाना धार्मिक स्थल हो सकते हैं। 18 नवम्बर को धार्मिक समागम को ही आतंकियों ने निशाना बना डाला, मगर पुलिस व सुरक्षा एजैंसियां कुछ नहीं कर पाईं।