ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

यातायात सूबेदार वर्षा गौर ने लापरवाह वाहन मालिकों को सिखाये यातायात के गुर, सड़क पर खड़े वाहनों पर की चालानी कार्यवाही

मकड़ाई समाचार हरदा।

यातायात पुलिस लगातार भ्रमण कर शहर की यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था कर रही है। फिर भी लोग कई जगह बीच सड़क पर वाहन खड़ा करके चले जाते है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ के द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सब्जी-मंडी एवं गुर्जर बोर्डिंग स्टेडियम एरिया में लगे अव्यवस्थित सब्जी एवं फलों के ठेलों व वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से लगवाया गया
यातायात सूबेदार वर्षा गौर ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए और कोविड 19 नियमो का पालन कराते हुए आज स्टेट बैंक तिराहे व टाँक चौराहे के बीच लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों को सड़क से दूर लगवाया गया | घंटाघर चौराहे , शिवाजी चौक, गणेश चौक पर मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई| सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया |

- Install Android App -

सड़क पर लावारिस खड़े वाहनों को व्हील लॉक 

बार-बार अनाउन्समेंट के बाद भी अव्यवस्थित रुप से बीच रोड पर पार्क वाहनों को न हटाने पर ऐसे वाहनों के व्हील लाॅक किए गए |शहर के मुख्य बाजार घंटाघर क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर मार्ग पर रखे सामान को दुकान के अंदर रखवाया गया|व 19 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 7750 रू. का समन शुल्क वसूला गया है, जिसमें- बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले , तीन सवारी , मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट, एवं बडे वाहनों में प्रेशर हार्न ,ब्लैक फिल्म वाले एवं ओवर हाईट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई | संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. बसंत चौधरी, सोबरन पटेल,आरक्षक – अभिषेक , होशियार सिंह एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|