MP NEWS – दो परिवारों में आपसी विवाद एक पर जानलेवा हमला, एक कि मौत, गॉव में तनाव, 4 लोगो पर FIR दर्ज
सुमित महेंद्रकर मकड़ाई समाचार
बुरहानपुर। एक विवाहिता के मायके और ससुराल पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी मामूली विवाद के बीच एक व्यक्ति ने समधी के छोटे भाई पीरू गौली उम्र 45 वर्ष के सर पर लोहे का पाईप मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पीरू को परिजनो ने तुरंत जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पीरू ने इलाज के दौरान दम तोड दिया।
यह मामला ग्राम जैनाबाद घोसीबाडा का है जहां दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। शिकारपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम जैनाबाद में इस घटना के बाद तनाव फैल गया मृतक के आक्रोशित परिजन दोषीयों पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है, जिसके चलते शिकारपुरा पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। घटना की स्थिति को देखते हुए यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इस घटना के सम्बंध में बताया गया है कि एक विवाहिता के मामले को लेकर दोनों परिवारों में मामूली विवाद हुआ लेकिन देखते ही देखते इस मामले ने तूल पकडा। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पीरूगौली के सरपर लोहे के पाईप से वार कर दिया जिससे उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। शनिवार देर शाम को घटित हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल गंभीर होने से पुलिस ने यहां बल तैनात कर मामले पर नजर बनाऐ हुए है वहीं इस मामले को लेकर शिकारपुरा पुलिस ने चार लोग जिसमें राजू पिता धनु, कलीम पिता रहमान, रहमान पिता धनु, सलमान पिता रहमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है।