ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

लापरवाह सिस्टम – अस्पताल में छुट्टी के बाद प्रसूता 3 किलो मीटर अपने 2 दिन के बच्चे को लेकर पैदल घर पहुंची

डैनी उतपुरे ब्यूरो मकड़ाई समाचार  बैतूल :- बैतूल में मंगलवार को एंबुलेंस की लपरवही का मामला सामने आया है दामजीपुरा मैं हॉस्पिटल से छोड़ने जा रही एंबुलेंस से प्रसूता को घर से 20 किलोमीटर पहले सुनसान इलाके में ही छोड़ दिया महिला ने दो दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था ।

- Install Android App -

महिला के साथ उसकी सांस भी थी सुनसान इलाके और रात होने के डर से दोनों ने घर की ओर पैदल चलना ही शुरु कर दिया इसके बाद कुछ समाजसेवियों ने उसे किसी गाड़ी से घर तक पहुंचाया दामजीपुरा में मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे तहसीलदार कार्तिक मौर्य शांति समिति की बैठक ले रहे थे तभी  हाफ्ते पहुंची एक वृद्ध मैं उससे बाबू और उसे घर छुड़ाने की गुहार लगाई बैठक में मौजूद तहसीलदार ने जब उसकी कहानी सुनी तो वह मौजूद समाजसेवियों की मदद से उसे उसकी बहू के साथ घर पहुंचाया भीमपुर खंड की भुरभुर गांव की रहने वाली बुल्लो सलामे को प्रसूति के लिए गांव से 80 किलोमीटर दूर भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था रविवार को उसने एक शिशु को जन्म दिया मंगलवार को उसके अस्पताल से छुट्टी कर दी गई जननी एक्सप्रेस को उसे उसके गांव छोड़ने की जिम्मेदारी दी गई थी चेन्नई एक्सप्रेस ने म बुल्लों और उसकी सांस शुरुआती को बैठाया और 60 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद दामजीपुरा गांव से 3 किलोमीटर दूर बटकी में खराब सड़क बताकर वहीं छोड़ दिया ढलती शाम के वक्त दोनों साथ बहुत 2 दिन के बच्चे को गोद में उठाए किसी तरह पैदल दामजीपुरा पहुंची यहां शांति समिति की बैठक में मौजूद तहसीलदार को उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाया मौजूद समाजसेवी इदरीश विरानी के वहां से उन्हें 20 किलोमीटर दूर उनके घर भेजा गया इस दौरान तहसीलदार ने पीएमओ से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन बंद आने से संपर्क नहीं हो सका
मामले में सीएमएचओ डॉक्टर  तिवारी का कहना है कि आपके द्वारा संज्ञान में मामला लाया गया है किसी प्रसूता को घर तक छोड़ने जाने का प्रावधान है अगर उसे रास्ते में छोड़ा गया है तो इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।