ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

चाकू तलवार लहराते आए युवक ने नौवी कक्षा में शिक्षिका और विद्यार्थियो डराकर छात्रा की मांग में भरा सिंदूर

मुजफ्फरपुर| मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को जो घटना हुई उसके बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं। वे समझ नहीं पा रहे कि यह एकतरफा प्यार की कहानी है या फिर बदले की आग में जल रहे युवक द्वारा उठाया गया कदम। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की चिंता भी लोगों को सता रही। मंगलवार को कुछ युवक अचानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की नौंवी कक्षा में तलवार और चाकू के साथ आए और शिक्षिका को अपने कब्जे में ले लिया। जब तक वहां मौजूद विद्यार्थी और शिक्षिका कुछ समझ पाते, तब तक एक युवक ने वहां बैठी एक छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया।इसके बाद सभी वहां से भाग गए। तदोपरांत वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। बच्चे भय से इधर-उधर भागने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे। कुछ ही देर में इस घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गई। पीड़िता के पिता ने इसकी सूचना मोतीपुर थाने को दी। पीड़िता के पिता घटना के पीछे भूमि विवाद बता रहे हैं। उन्होंने थाने में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसमें महमदपुर बलमी के विनोद सहनी उर्फ राजू उर्फ भुअरा, बरूराज थाना के ठिकहां के करमजीत सहनी, राजू कुमार सहनी, अभिषेक सहनी, मेवालाल सहनी आरोपित बनाए गए हैैं। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।