मकड़ाई समाचार खातेगॉव। देवास के खातेगांव वन परीक्षेत्र अंतर्गत रतनपुर के पास घायल तेंदुआ मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों राहगीरों में हड़कंप मच गया। सड़क पर तेंदुआ देखकत वाहनों के पहिये अचानक थम गए। खातेगॉव के पास हरणगांव रतनपुर के पास घायल तेंदुआ मिला है।
सूचना मिलते ही सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश वर्मा पहुंचे मौके पर मचवास चंद्रपुरा हरणगांव क्षेत्र का वन अमला एवं पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू के लिए देवास से निकली विशेष टीम।
सत्तार खान रिपोर्टर