हरदा /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी एवं हरदा, तहसीलदार हरदा/टिमरनी/खिरकिया एवं नायब तहसीलदार रहटगांव/सिराली/हंडिया को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 26 सितम्बर 2018 में अधिसूचना जारी कर विधानसभा क्षेत्र 134 टिमरनी (अ.ज.जा.) हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) टिमरनी को रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार टिमरनी, नायब तहसीलदार रहटगांव एवं सिराली को सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा विधानसभा क्षेत्र 135 हरदा हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हरदा को रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार हरदा एवं खिरकिया, नायब तहसीलदार हंडिया को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है।
ब्रेकिंग