गौशाला में सभी समाजों के प्रतिनिधियों का मंच से हुआ सम्मान, मीणा समाज के सदस्यो की मौजूदगी के बाद भी समिति ने की अनदेखी, समाजजनों ने कहा यह हमारा अपमान
मकड़ाई समाचार खिरकिया। ग्राम चारूवा में जिले की सबसे बड़ी गौशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें सभी समाज वर्गो के सहयोग से गौसेवा हो रही है। समाजजनो द्वारा गौसेवा के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ-साथ खुले मन से दान करते है। जिसको लेकर गौशाला समिति द्वारा हिंदू धर्म के सभी समाज वर्गो का गतदिवस आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया।लेकिन इसमें मीणा समाज को भूल गया, जबकि कार्यक्रम में दौरान अन्य समाज वर्गोे के नागरिको के साथ मीणा समाज के प्रतिष्ठि सदस्य भी शामिल हुए थे। लेकिन उन्हे न तो मंच पर आमंत्रित किया गया और ना ही किसी प्रकार से कोई सम्मान मिला है। जिसको लेकर मीणा समाज ने नाराजगी जतायी है, और गौशाला समिति, आयोजक एवं मंच संचालक पर मीणा समाज के साथ पक्षपात और नीचा दिखाने जैसे आरोप लगाए है। समाज के सदस्यो ने कहा कि जब सभी समाज वर्गो के सदस्यो का सामाजिक स्तर पर सम्मान किया गया तो इसमें मीणा समाज की अनदेखी की गई। जबकि मीणा समाज प्रतिष्ठित होने के साथ साथ बड़ी संख्या आसपास गांव, नगर व जिले में निवासरत है। गौसेवा के मामले में समय समय पर गौशाला समिति को सामाजिक सदस्यो द्वारा सहयोग प्रदान करते है। गौसेवा के लिए गौग्रास की व्यवस्था के लिए भी समाज के किसानबंधु खुले मन से दान करते है, बावजूद उसके मीणा समाज की अनदेखी अब समाजजनो को रास नही आ रही है। सामाजिक बंधु अपने अपने स्तर पर आयोजको पर नाराजगी जता रहे है। कार्यक्रम में मंच का संचालक गौशाला समिति के सदस्य एवं शिक्षक महेश तिवारी कर रहे थे। लेकिन उन्होने भी इस बात का ध्यान नही रखा, जबकि बारी-बारी अन्य समाज वर्ग के सदस्यो को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। मीणा समाज के लोग मौजूद होने के बावजूद उनको तवज्जो नही दी गई। ऐसे में कार्यक्रम में शामिल हुए सामाजिक बंधु अपने आप की बेइज्जती महसूस कर रहे है। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। गौशाला के किसी भी सदस्यों ने मीणा समाज का सम्मान करना जरूरी नहीं समझा मीणा समाज के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने मंच संचालक कर रहे शिक्षक महेश तिवारी से इस विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने पहले तो आनाकानी की, लेकिन समाजजनो की नाराजगी देखते हुए मीणा समाज से माफी भी मांग ली।
इनका कहना
मंच संचालक के दौरान भूलवश मीणा समाज को भूलवश नाम नही ले सके। मैं पूरी मीणा समाज से इसके लिए माफी मांगता हूं। इसके लिए मैं आगामी किसी भी बड़े मंच पर मीणा समाज से माफी मांगने के लिए तैयार हूं।
महेश तिवारी, शिक्षक, मंच संचालक
कार्यक्रम में सभी समाज के अध्यक्ष एवं सदस्यों का सम्मान किया गया था। मीणा समाज का सम्मान नहीं हुआ इसके लिए आगे सुधार किया जाएगा। मीणा समाज से मैं माफी मांगता हूं। आगामी कार्यक्रम में मीणा समाज का सम्मान किया जाएगा।
शिवनारायण साध गौशाला सदस्य
गौशाला के सदस्यों से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा हमसे गलती हो गई है। आगे हम जल्द ही मीणा समाज का सम्मान करेंगे और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है।
शंकरसिंह खरवड़िया, पूर्व मंडल अध्यक्ष
कार्यक्रम मैं और मीणा समाज के अन्य वरिष्ठजन मौजूद थे। मीणा समाज की किसी व्यक्ति का सम्मान नहीं हुआ। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी दिल दुखाने वाली बात है। कार्यक्रम में बुलाकर इस प्रकार से अनदेखा किए जाने के लिए आयोजको की निंदा करता हूं।
सत्यनारायण मीणा, वरिष्ठ सदस्य, मीणा समाज सोमगांव
मीणा समाज किसी भी सम्मान की भूखी नहीं है। अगर कार्यक्रम किया गया है, और सभी समाजों का सम्मान हो रहा है इसमें हमारी अनदेखी की गई है तो यह तो हमारी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीणा समाज का गौशाला में योगदान रहा है और आगे भी रहेगा।
सन्तोष पटेल छीपाबड़
सभी समाजों का सम्मान किया, यह एक बहुत अच्छी पहल है। सभी हमारे मित्र और भाई है। सभी को बधाई। अगर मीणा समाज की बात आती है, तो सभी समाजो के साथ मीणा समाज का भी सम्मान होना था। इस बात का ध्यान आयोजको को रखना था कि किसी को कोई ठेंस न पहुंचे। इस पर गौ शाला समिति को विचार करना चाहिए।अमर सिंह मीणा, प्रदेश अध्यक्ष मीणा समाज