ब्रेकिंग
हरदा जिले मे किसान त्रस्त और अधिकारी मस्त : मोहन बिश्नोई  हरदा: रुद्र धाम मंदिर में 12 अप्रैल तक चलेगा पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M...

MP NEWS : रूठ कर पत्नी के मायके जाने से हैवान बना पति, उड़ा दी 16 बकरों की गर्दन

मकड़ाई समाचार बड़वानी। जिले में पति-पत्नी के झगडे में बेजुवानों की जान चली गई। मामला राजपुर थाना क्षेत्र के मोरानी गांव की है। जहां पत्नी के रूठकर मायके जाने से गुस्साए पति ने गुस्से में जो भी सामने आया उस पर हमला कर दिया। आरोपी दुर्गेश ने गुस्से में 16 बकरे-बकरियों की गर्दन काट कर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी दुर्गेश मोरानी गांव में रहता है। दुर्गेश ने पत्नी के मायके चले जाने से गुस्से में गांव की 16 बकरा-बकरियों की हत्या कर दी। ये बकरियां गांव के दूसरे लोगों की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी इतने गुस्से में था कि पहले अपने परिवार के सदस्यों से लड़ गया फिर जो भी सामने आया उससे विवाद करने लगा। पति को शक था कि पत्नी के रूठने के पीछे यही लोग है और पड़ौस के लोगों ने उसकी पत्नी को सिखाया है इसलिए वह मायके चली गई।

- Install Android App -

दुर्गेश इतने गुस्से में था कि धारदार हथियार हाथ में लिए पागलों की तरह यहां वहां घूम रहा था वो अपने रिश्तेदारों के घर भी गया। उसे शक था कि रिश्तेदारों ने ही बरगलाया है। ये तो गनीमत रही कि कोई भी शख्स दुर्गेश के सामने नहीं आया। किसी ने कमरे में तो किसी ने घर से भागकर अपनी जान बचाई।

आरोपी दुर्गेश इतने गुस्से में था कि खुलेआम हथियार लिए गांव में घूमता रहा और डर के मारे लोग गरों में छुप गए। जब गांव में उसे कोई आदमी नहीं दिका तो गुस्सा आखिरकार बेजुबान जानवरों पर उतर गया और उसने एक-एक कर 16 बकरे- बकरियों की गर्दन काट दी।

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने मृत बकरा-बकरियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।