ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

आयुर्वेदिक दवा की फर्म पर छापा, नाम में हेराफेरी कर बेच रहा था औषधियां

मकड़ाई समाचार इंदौर। शहर की गुलाबबाग कालोनी में गुरुसाईं आयुर्वेदिक एंड हर्बल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म पर मंगलवार को प्रशासन, आयुष विभाग और क्राइम ब्रांच के दल ने छापामार कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि फर्म के संचालक को आयुष विभाग ने जिस नाम से लाइसेंस दिया था, वह उस नाम का उपयोग न करके शार्ट फार्म जीएएचपी का उपयोग कर रहे थे। निर्माणशाला का भी पूरा पता नहीं लिखा जा रहा था। इस तरह फर्म के संचालक बृजमोहन सिंघी मिस ब्राडिंग कर आयुर्वेदिक दवाइयां बना रहे थे।

अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के मुताबिक, संयुक्त टीम ने पंचनामा बनाकर कंपनी की सारी औषधियों को एक कमरे में सील कर दिया है। फर्म की यह कारस्तानी ड्रग्स एंड कास्मेटिक एक्ट-1940, नियम-1945 की धारा-33 के तहत गैरकानूनी है और इसके लिए एफआइआर की जाएगी। बताया जाता है कि फर्म द्वारा यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवाइयां बनाई जाती हैं। इसमें पाउडर, कैप्सूल और जोड़ों के दर्द का तेल शामिल है।

- Install Android App -

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. हिम्मतसिंह डाबर ने बताया कि फर्म के पास दवाइयां बनाने का लाइसेंस तो है, लेकिन सबसे बड़ी गलती यह है कि वह लाइसेंस की शर्तों के अनुसार अपने उत्पादों पर तय नाम का उपयोग न करके शार्ट फार्म लिख रहा था। जिस नाम से लाइसेंस दिया गया है, उसमें छेड़छाड़ कर किसी अन्य नाम का उपयोग दवाइयों के लेबल पर नहीं किया जा सकता।

फर्म से पाउडर, तेल और कैप्सूल के चार नमूने जांच में लेकर ग्वालियर की शासकीय प्रयोगशाला का भेजे जाएंगे। जांच के बाद ही दवा के असली और नकली होने का पता चल पाएगा। छापामार कार्रवाई में आयुष विभाग के डा. राजेश गुप्ता, डा. कमलेश पाटिल, डा. महेश पोरवाल, डा. मनीष पटेल, राेहित नारोलिया सहित क्राइम ब्रांच की टीम शामिल थी।