ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा,

कलेक्टर श्री गुप्ता ने गौ सेवकों की बैठक में दिए निर्देश

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर संजय गुप्ता ने शनिवार को पशुपालन के क्षेत्र में दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में कार्य कर रहे गौसेवकों एवं मैत्रीयों से राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम (एन ए आई पी), राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम ( एन ए डी सी पी) सहित विभिन्न प्रकार की पशुपालन गतिविधियों एवं योजनाओं के संबंध में जिला पंचायत हरदा के सभागार में आयोजित बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।  इस दौरान पशुपालन विभाग एवं दुग्ध संघ के अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राम कुमार शर्मा भी उपस्थित थे , कलेक्टर श्री गुप्ता ने गौ सेवक एवं मैत्रीयों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में तत्परता के साथ पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में गति लाने एवं उत्पन्न होने वाले गौ वत्सो की बेहतर देखभाल हेतु पशुपालकों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री गुप्ता ने सोर्टेड सेक्स सीमेन से अधिक से अधिक कृत्रिम गर्भाधान कार्य करने हेतु निर्देश दिए गया। उन्होंने दुग्ध सहकारी समितियों के सदस्य पशुपालकों के पशुओं में प्राथमिकता के आधार पर सोर्टेड सेक्स सीमेन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कार्य करवाने हेतु दुग्ध संघ के अधिकारी श्री एन पी राजपूत को निर्देशित किया। इस संबंध में उन्हें पशुपालकों के बीच सोर्टेड सेक्स सीमन के उपयोग के संबंध में जागरूकता लाने के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। सोर्टेड सेक्स सीमेन के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कार्य करने से 90 प्रतिशत मादा वत्स उत्पन्न होने की संभावना रहती है। यह कार्यक्रम हाल ही में हरदा जिले में लागू किया गया है, हरदा जिले में पशुपालकों के बीच इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखा गया है कलेक्टर श्री गुप्ता  ने विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रति सप्ताह विकासखंड स्तर पर कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम सहित अन्य सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही प्रति सप्ताह  गौशालाओं को भ्रमण करने एवं उसमें पशुओं को आवश्यक पशु चिकित्सा सेवा तत्परता के साथ उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा गौ सेवकों एवं मैत्रीयों को भी उनके क्षेत्र की गौशालाओं से जुड़ने और स्वप्रेरणा से आवश्यक सेवा देने के लिए कहा गया। उन्होंने जिले के सभी 100% पशुओं में टैगिंग के लिए भी अतिरिक्त  उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला हरदा डॉ पंकज दुबे को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने टिमरनी विकास खंड के नितिन चौरे को मैत्री के रूप में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में समग्र स्वच्छता अभियान 2021 के संबंध में जिला पंचायत में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री रजनीश शुक्ला द्वारा सभी को कार्यक्रम की जानकारी दी गई, साथ ही उनसे स्वच्छता अभियान के संबंध में फीडबैक भी लिया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता  द्वारा सभी गौ सेवकों को उनके ग्रामों में कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज लगाने के लिए लोगों की पहचान करने और जिला प्रशासन को सूचित करने के लिए भी कहा गया है जिसमें सभी ने स्वप्रेरणा से कार्य करने हेतु सहमति दी।