मकड़ाई समाचार खिरकिया। छीपाबड़ थाना अंतर्गत ग्राम जूनापानी-भंवरदी में ट्रैक्टर सहित बिना मुंडेर कुएं में चालक गिर गया। जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई है। छीपाबड़ टी आई सुनील यादव के नेतृत्व में एसआई रामेश्वर यादव ने बताया कि जगन्नाथ पिता जागेश्वर कोरकु निवासी जूनापानी भंवरदी उम्र 48 वर्ष खेत बखर रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया और कुँए में ट्रैक्टर सहित गिर जाने से उसकी मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पीएम कराकर परिजनों को सौंपा। छीपाबड़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
ब्रेकिंग