
जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में एवं मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य, शिक्षा के अधिकार के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित समस्त लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में न्यायाधीश सचेन्द्र भदकारिया, पीएलव्ही रजत शर्मा, पीएलव्ही मुकेश कुम्हारे, ग्राम पंचायत सरपंच उत्तम सिंह, सचिव नरेन्द्र जाट एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। पीएलव्ही द्वारा ग्राम झीरी, झल्लार, गुणनिया, बंदीमोलार में भी ग्रामवासियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।