ब्रेकिंग
हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, हंडिया : सिनर्जी संस्थान के तत्वावधान में आयोजित की गई स्टेकहोल्डर बैठक: युवाओं ने रखे अपने विचार सिराली: आदिवासी किसान ने अनाज व्यापारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मंडी सचिव से की शिकायत, जाने गेहूं... शूटिंग सिखाने के बहाने मोहसिन हिन्दू लड़कियों से करता था गंदी हरकत: पुलिस को मोहसिन के मोबाइल में मि... Big breaking news: टिमरनी: करताना पुलिस ने पांच रेत माफियाओं को गिरफ्तार किया, भेजा जेल, दो ट्रेक्टर... मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन किया: सिव...

बाइक से जा रहे गोरक्षा हिंदू दल के जिलाध्यक्ष को लगी गोली, रतलाम के पास हाईवे पर हादसा

मकड़ाई समाचार रतलाम। महू-नीमच हाईवे पर सेजावता फंटे के पास बाइक पर जा रहे गोरक्षा हिंदू दल के जिलाध्यक्ष 22 वर्षीय सुभाष पाटीदार के हाथ उल्टे हाथ के पंजे के पीछ अचानक चोट लगी व खून निकलने लगा। वे समझे कि पास से गुजरे वाहन के पहिये से गिट्टी उडकर लगी होगी। उन्हें अस्पातल ले जाया गया, जहां एक्स-रे में पता चला कि उनके हाथ में गोली लगी। बाद में डाक्टर ने आपरेशन कर गोली निकाली। गोली किसने चलाई यह पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुभाष पाटीदार पुत्र कैलाश पाटीदार निवासी ग्राम संदला थाना बदनावर जिला धार ने मीडिया को बताया कि वे वाहन सीजिंग करने वाली एजेंसी के पवन मीणा के साथ वाहन सीज करने का कार्य करते है। वे शनिवार रात अपनी मौसी को ग्राम सिमलावदा छोड़कर बाइक से पवन मीणा के पास ग्राम सेजावता के पास स्थित उनके कार्यालय जा रहे थे।

रात करीब आठ बजे सेजावता फंटे के पास से रांग साइड होकर कार्यालय की तरफ जा रहे थे, तभी उनके पास से एक लोडिंग पिकअप वाहन गुजरा व जोरदार आवाज हुई। उनके हाथ पर गिट्टी (पत्थर) लगने के अहसास हुअा। हाथ सून सा हो गया व खून निकलने लगा।

- Install Android App -

वे सामान्य चोट समझ कर पवन मीणा के घर पहुंचे व पट्टी बांधी लेकिन खून निकलना बंद नहीं हुआ। रात करीब साढ़े बारह बजे उन्हें जिला अस्पातल ले जाकर भर्ती कराया गया। हाथ में सूजन होने से डाक्टर ने एक्सरे कराया तो हाथ के पंजे मेें गोली फंसी होना पाई गई। रविवार सुबह आपरेशन कर उनके हाथ से गोली निकाली गई।

पाटीदार ने बताया कि वे गौ तस्करों के वाहनों को पुलिस से पकड़वाते हैं। अब तक कई गोवंश को वध जाने से रोका गया है। उन्हें गौ तस्कर धमकिया देते रहते हैं। किसी ने उन पर फायर किया है।

जांच जारी

सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पाटीदार से घटना के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।