ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मुखबिर पुरस्कार योजना में मिलेगा 2 लाख रूपये तक का पुरस्कार

मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश में जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार शिशु लिंगानुपात 918 है। अर्थात 1000 बालकों पर केवल 918 बालिकाओं का जन्म ही प्रदेश में होता है। इस कम लिंगानुपात को बढ़ाने के लिये लैंगिक चयन गतिविधियों पर रोक लगाने की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी. अधिनियम के तहत पुनरीक्षित मुखबिर पुरस्कार योजना लागू की है। इस योजना के तहत अवैध तरीके से गर्भ परीक्षण कराने के संबंध में सूचना देने के मामलों में 2 लाख रूपये तक का पुरस्कार देने का प्रावधान है। जारी आदेश अनुसार इस पुरस्कार राशि को मुखबिर के साथ-साथ डिकॉय महिला, अभियोजन अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी या कलेक्टर द्वारा चिन्हित किसी अन्य अधिकारी के बीच विभाजित कर दिया जाएगा।

- Install Android App -

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मुखबिर व डिकॉय महिला की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। पुरस्कार राशि दो किश्तों में दी जाएगी पहली किश्त में 1 लाख 25 हजार रूपये कोर्ट में चालान प्रस्तुत होने पर दिये जाएंगे, जिसमें से मुखबिर को 50 हजार रूपये, पीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी या अन्य किसी अधिकारी जिसे कलेक्टर ने चयनित किया हो को 25 हजार तथा अभियोजन अधिकारी 50 हजार दिये जायेंगे। द्वितीय किश्त के रूप में 75 हजार रूपये न्यायालय में अपराध सिद्ध होने के बाद दिये जायेंगे, जिसमें से 30 हजार रूपये मुखबिर को, 15 हजार रूपये नोडल अधिकारी या कलेक्टर द्वारा चिन्हित अधिकारी को एवं 30 हजार रूपये अभियोजन अधिकारी को दिये जायेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यदि मुखबिर द्वारा स्टिंग ऑपरेशन कर अवैध तरीके से गर्भ परीक्षण कराने के संबंध में सूचना एकत्र की है तो उस स्थिति में पहली किश्त में 1 लाख 25 हजार रूपये कोर्ट में चालान प्रस्तुत होने पर दिये जाएंगे, जिसमें से मुखबिर को 50 हजार रूपये, डिकॉय महिला को 20 हजार, डिकॉय महिला के सहयोगी को 10 हजार, पीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी या अन्य किसी अधिकारी जिसे कलेक्टर ने चयनित किया हो को 15 हजार तथा अभियोजन अधिकारी 30 हजार दिये जायेंगे। जबकि द्वितीय किश्त के रूप में 75 हजार रूपये न्यायालय में अपराध सिद्ध होने के बाद दिये जायेंगे, जिसमें से 30 हजार रूपये मुखबिर को, 10 हजार रूपये डिकॉय महिला को, 5 हजार रूपये डिकॉय महिला के सहयोगियों को, 10 हजार रूपये नोडल अधिकारी या कलेक्टर द्वारा चिन्हित अधिकारी को एवं 20 हजार रूपये अभियोजन अधिकारी को दिये जायेंगे।