ब्रेकिंग
हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व...

बिग NEWS; जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान को रांची में पकड़ा, नक्सलियों को करता था हथियार सप्लाई

झारखंड एटीएस ने जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान को रांची से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पकड़ा गया जवान अपराधियों और नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई करता था. उसके कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।. झारखण्ड एटीएस ने इसी कड़ी में नक्सलियों को आर्म्स और गोला बारूद सप्लाई करने वाले एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है, वो सप्लायर और कोई नहीं बल्कि सीआरपीएफ का एक जवान है, जो नक्सलियों को आर्म्स देता था

- Install Android App -

.आरोपी जवान की पहचान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा के रूप में हुई है. उसे अब कानून का रक्षक नहीं बल्कि भक्षक कहा जा रहा है. क्योंकि वो नक्सलियों को आर्म्स सप्लाई करने में अहम भूमिका निभाता था. उसके साथ दो सिविलयन ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा सीआरपीएफ की 182 बटालियन के साथ पुलवामा में तैनात था. हालांकि वो 4 माह से फरार चल रहा था. 2017 से वह पुलवामा में तैनात था. इससे पहले अविनाश लातेहार मे भी तैनात रहा था।

ATS गिरफ्त में आया दूसरा आरोपी ऋषि कुमार रांची के हटिया में रहकर पहले कंस्ट्रक्शन का काम करता था. उसने 2 ठेकेदारों संजय कुमार सिंह और मुजाहिद के नाम भी बताए हैं. एटीएस अब उनकी तलाश भी कर रही है. तीसरा आरोपी पंकज कुमार सिंह मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान में वह धनबाद के भूली इलाके में रहकर कोयले का कारोबार कर रहा था. इन तीनों आरोपियों के पास से इंसास रायफल के 450 कारतूस बरामद किए गए हैं. मामले की जानकारी देते हुए एटीएस के एसपी प्रशांत आनन्द ने बताया कि भाकपा माओवादी और आपराधिक संगठनों को हथियार सप्लाई करता था. माओवादियों के अलावा ये अमन साव, हरेंद्र यादव, गया जेल में लल्लू खान शेरघाटी को भी हथियार सप्लाइ करते थे. ये तीनों आरोपी संपर्क के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते थे. उसी जरिए इनका अवैध कारोबार चल रहा था.