पुलिस जांच में महिला की पहचान हो गई है। एक सीसीटीवी फुटैज में नाबालिग वैन से लाश को ठिकाने लगाते वक्त कैद हो गया। वहीं टेक्निकल सर्विलांस के जरिए भी बता चला की नाबालिग की लोकेशन भी जहां लाश बरामद हुई थी उस जगह पर थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया की मृतक महिला शादीशुदा थी और नाबालिग के साथ उसके अवैध संबंध थे।

पिछले कुछ दिनों से दोनों में झगड़े बढ़ गए थे, इसके बाद नाबालिग ने 15 नवंबर को महिला को अपने घर बुलाया जहां एक बार फिर दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद नाबालिग ने आयरन रॉड से सिर पर हमला करके महिला की हत्या कर दी। वहीं उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में आग लगा दी। इसके बाद लाश को कार से ठिकाने लगाया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल आयरन रॉड और मारुति वैन बरामद कर ली है।