मकड़ाई समाचार इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने शेरशाह सूरी नगर निवासी 22 वर्षीय अलिशा हुसैन की शिकायत पर पति मुद्दसिर निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अलिशा ने बयानों में बताया कि उसकी लकड़ी व्यवसायी मुद्दसिर से दो साल पूर्व शादी हुई थी। चार महीने पूर्व मुद्दसिर ने विवाद किया और अलिशा के साथ मारपीट की। स्वजनों को जब खबर मिली तो उन्होंने मुद्दसिर के खिलाफ केस दर्ज करवाया और उसे मायके लेकर आ गए। शुक्रवार को मुद्दसिर ससुराल आया और तीन बार तलाक…तलाक…तलाक बोलकर चला गया।
ब्रेकिंग