हरदा : फर्जी तरीके से जमीन का नामांतरण करने मोबाइल पर महिला दे रही पंचायत सचिव को धमकी, थाने में शिकायत दर्ज
मकड़ाई समाचार रहटगांव। रहटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झाड़बीड़ा में विगत दिनों जमीन के नामांतरण को लेकर एक महिला द्वारा ग्राम के सचिव एवं सहायक सचिव को नौकरी से सस्पेंड करने की धमकी देकर फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण कराने के लिए महिला दबाव बना रही है। सचिव एवं सहायक सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में स्थानीय थाने में सोमवार को महिला के नाम से शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत झाड़बीड़ा में पदस्थ सचिव धीरजं बांके एवं सहायक सचिव को मोबाइल पर एक महिला द्वारा मोबाइल लगाकर रामगोविंद तिवारी की मृत्यु होने पर उनके मकान को तीसरे नंबर की बहू के नाम पर नामांतरण करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एवं ऐसा ना करने पर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर नौकरी से हटाए जाने की धमकी दी जा रही हैं। जबकि उक्त मामला पंचायत क्षेत्र से संबंधित ही नहीं है, फिर भी पंचायत पर दबाव बनाया जा रहा है। धमकी दी कि पटवारी की भी शिकायत करके पटवारी की खटिया खड़ी करवा दी है और तुम भी यदि समय रहते उचित उक्त काम नहीं करोगे तो तुम्हारे को भी सस्पेंड करा दूंगी। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में आवेदन थाने में दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला द्वारा तहसीलदार, एसडीएम, जिला सीईओ को भी बार-बार फोन लगाकर गलत तरीके से नामांतरण करने के लिए कहा जा रहा है।