ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

रतलाम के पास हादसा, सर्द रात में सात घंटे जंगल में पड़ा रहा घायल युवक व उसका मृत भाई

मकड़ाई समाचार रतलाम। शिवगढ़-रावटी मार्ग पर सागला खो के पास सड़क हादसे में झाबुआ जिले के एक युवक की मौत हो गई व उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सर्द रात (कड़ाके की ठंड) में दोनों भाई दुर्घटना होने के बाद करीब सात घंटे तक जंगल में सड़क किनारे खाई में पड़े रहे। करीब पांच घंटे बाद छोटे भाई को होश आने पर उसने फोन लगाकर अपने पिता को घटना की सूचना दी। इसके बाद स्वजन घटनास्थल पहुंचे तो पाया कि बड़े भाई की मौत हो चुकी है व छोटा भाई घायल पड़ा है। छोटे भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय लक्ष्मण कटारा पुत्र कालू कटारा निवासी ग्राम केसरपुरा पुलिस चौकी खवासा जिला झाबुआ व उसका छोटा भाई 20 वर्षीय शैतान कटारा मजदूरी करने मंदसौर जिले के नारायणगढ़ नगर क्षेत्र में गए हुए थे। बुधवार रात वे नारायाण से बाइक से अपने गांव केसरपुरा लौट रहे थे।

तभी रात करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर ग्राम सागला खो के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे करीब 20 फीट दूर जाकर खाई में जा गिरी। इससे लक्ष्मण व शैतान गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। रात में किसी समय लक्ष्मण कटारा की मौके पर ही मौत हो गई।

- Install Android App -

गुरुवार सुबह करीब चार बजे शैतान कटारा को होश आया तो उसने अपने माता-पिता को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसके पिता कालू कटारा, रिश्तेदार शांतिलाल निवासी ग्राम बजरंग दल आदि घटनास्थल पहुंचे तो पाया कि लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने शिवगढ़ पुलिस को सूचना दी। घायल शैतान कटारा को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। मृतक लक्ष्मण कटारा का शव भी जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार लक्ष्मण का शव पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया गया। घायल ने बाइक का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना होने की जानकारी दी है, जांच की जा रही है।

सामने से आ रहे वाहन की लाइट से बिगड़ा संतुलन

घायल शैतान कटारा ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे दोनों भाई नारायणगढ़ से बाइक पर सवार होकर अपने घर ग्राम केसरपुरा जाने के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 11 बजे शिवगढ़ से कुछ आगे जाने पर सामने से आ रहे किसी वाहन की हेडलाइट की रोशनी आंखों में चुभभने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों बाइक सहित सड़क किनारे जा गिरे। वह बेहोश हो गया था। उसे सुबह करीब चार बजे होश आया, तब उसने मोबाइल फोन से काल कर माता व पिता को जानकारी दी।