ब्रेकिंग
नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल!

रेलवे गेट तोड़ने के बाद पलटी पिकअप, दो घंटे बाधित रहा ट्रेन यातायात

मकड़ाई समाचार होशंगाबाद। बालागंज स्थित रेलवे गेट को तोड़कर एक पिकअप पलट गईं। इसकी वजह से करीब दो घंटे तक ट्रेन यातायात बाधित रहा। इस दौरान किसी ट्रेन को नहीं निकाला गया। घटना की जानकारी लगने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा हे कि रेलवे गेट के नीचे से निकलने के चक्कर में पिकअप चालक ने गति तेज कर दी थी इसी के चलते वाहन अनियंत्रति हो गया। गेट के बंद होते ही पिकअप गेट से टकरा गया और ट्रेक पर पलट गया। गनीमत यह रही कि कोइ्र अन्य व्यक्ति पिकअप की चपेट में नहीं आया। आरपीएफ ने पिकअप चालक पर केस दर्ज किया है।

- Install Android App -

घटना के बाद भोपाल से आने वाली पंजाब मेल को बुधनी के पास रोक दिया गया था, करीब आधे घंटे तक पंजाब मेल खड़ी रही। साथ ही अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी बंद मशक्कत के बाद ट्रेक्टर की मदद से पिकअप को ट्रेक् से हटाया गया। रेलवे अमले ने इमरजेंसी गेट को लगाया जिसके बाद ट्रेनों को निकलवाया गया। घटना के कारण फिरोजपुर-एलसीटी पंजाब मेल, जनशताब्दी, हजरत निजामुद्दीन, गोंडवाना एकसप्रेस देरी से चली। आरपीएफ अमले ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को जब्‍त कर लिया व वाहन चालक के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपित चालक से पूछताछ की गई है। उसका कहना है कि गेट बंद हो रहा था और दूसरी तरफ पहुंचने की जल्दबाजी में संतुलन नहीं बना सका। तेज गति होने के कारण पिकअप गेट से टकरा गई। गौरतलब है कि रेलवे गेट टूटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। कुछ दिन पहले इटारसी रोड पर एक वाहन चालक ने रेलवे गेट को तोड़ दिया था।