ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

ब्रिटेन में ओमिक्रोन वेरिएंट से हाहाकार, लंदन में हर 20वां व्यक्ति पॉजिटिव, 24 घंटे में रिकार्ड 1.22 लाख संक्रमित

Omicron variant in UK : ब्रिटेन से कोरोना महामारी का संक्रमण अचानक बेकाबू हो गया है। बीते 24 घंटे में ब्रिटेन में रिकॉर्ड 1,22,186 नए कोरोना संक्रमित मामले निकले हैं, वहीं 137 लोगों की मौत की सूचना है। प्रारंभिक सांख्यिकीय मॉडल के अनुसार बीते हफ्ते लंदन में हर 20वां व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी है कि ओमिक्रोन के विस्फोट संक्रमण को देखते हुए क्रिसमस और इसी पूर्व संध्या पर 3 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

लगातार 3 दिन से एक लाख से ज्यादा केस

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि लगातार 3 दिनों से एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 1,19,789 मामले मिले, जबकि बुधवार को 1.06 लाख मामले सामने आए। गुरुवार को 147 की तुलना में शुक्रवार को कुछ 137 मौतें हुईं। लंदन के अधिकांश अस्पतालों के बेड भरे हुए हैं। ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) द्वारा गुरुवार को प्रकाशित प्रारंभिक मॉडल के अनुमान के मुताबिक 13-19 दिसंबर के सप्ताह के दौरान ब्रिटेन में 17 लाख लोग संक्रमित हुए थे। इनमें अकेले इंग्लैंड में 15.44 लाख संक्रमित शामिल हैं। शेष वेल्स में 70 हजार, उत्तरी आयरलैंड में 44,900 और स्कॉटलैंड में 79,200 संक्रमित हैं।

मॉडल के अनुसार लंदन में हर 20वां व्यक्ति संक्रमित

- Install Android App -

इस मॉडल के आंकड़ों पर यकीन किया जाए तो लंदन में इस दौरान हर 20वां व्यक्ति संक्रमित हुआ। अगले सात दिन में लंदन में10वें शख्स के संक्रमित होने की आशंका है।

ब्रिटेन आने जाने वाली 2,175 उड़ानें रद्द

दुनिया भर में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को अकेले अमेरिका में 448 सहित 2,175 उड़ानें रद्द की गईं। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें हैं। अमेरिकी एयरलाइन डेल्टा ने 138 और यूनाइटेड एयरलाइंस ने 170 उड़ानें रद्द कीं। जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने भी अपनी कई दर्जन उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसमें ह्यूस्टन, बोस्टन और वाशिंगटन के लिए उड़ानें भी शामिल हैं।

चीन ने 26 अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई

चीन के उत्तर-पश्चिमी शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर 26 अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है। इन 26 अधिकारियों को क्या सजा दी गई है, इसकी जानकारी मंत्रालय की ओर से नहीं दी गई है। चीन में संक्रमण के मामले बढ़ते ही सरकार ने 1.30 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में लॉकडाउन कर दिया है।