ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश की जीत से खुश नजर आए सितारे, सोशल मीडिया पर दी बधाई

नई दिल्ली। बिग बॉस 15 में 120 दिन बिताने के बाद फाइनली तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। तेजस्वी प्रकाश का बिग बॉस सफर काफी शानदार रहा। उनका हर एक रूप दर्शकों को बिग बॉस में देखने को मिला। हालांकि जब तेजस्वी प्रकाश एक हाथों में विनिंग ट्रॉफी आई तो कुछ सितारे उससे नाखुश नजर आए। लेकिन कुछ ऐसे टीवी सेलेब्स भी रहें जिन्होंने तेजस्वी प्रकाश को उनकी जीत की बधाई दी और उनकी जीत से काफी खुश नजर आए। करणवीर बोहरा से लेकर अदा खान तक कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें बिग बॉस में तेजस्वी का सफर अच्छा लगा और उन्होंने उन्हें बधाई दी।

सोशल मीडिया सितारों ने दी बधाई

सोशल मीडिया पर सितारों ने उन्हें जमकर बधाई दी। तेजस्वी की करीबी दोस्त अदा खान ने शुरू से ही तेजस्वी प्रकाश का समर्थन करते हुए नजर आई हैं। अदा खान ने फैंस से तेजस्वी को वोट्स देने की अपील भी की थी। अदा खान ने तेजस्वी की जीत पर लिखा, ‘मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं तेजा, ढ़ेर सारा प्यार’। अमृता खानविलकर ने लिखा, ‘और वह जीत गई’। नीति टेलर ने तेजस्वी की विनिंग ट्रॉफी के साथ उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तेजस्वी तुम जीतना डिजर्व करती थी और फाइनली तुम जीत गई। मैं बहुत खुश हूं’।

- Install Android App -

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स से भी मिली बधाइयां

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं किश्वर मर्चेंट भी तेजस्वी की जीत से काफी खुश नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। बिग बॉस मराठी में नजर आ चुकीं स्नेहा वाघ ने भी तेजस्वी को बधाई देते हुए लिखा, ‘बधाई हो तेजस्वी’। इसके अलावा बिग बॉस 14 में एजाज खान के साथ अपने रोमांस को लेकर चर्चा में आईं पवित्रा पुनिया ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट करते हुए तेजस्वी प्रकाश को बधाई दी। इसके अलावा टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, ‘बधाई हो गर्ल, तो वहीं कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने भी तेजस्वी के साथ उनके पुराने शो की वीडियो शेयर की और लिखा, ‘ट्रॉफी जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई हो चैम्प’।

करण कुंद्रा के साथ मनाया जीत का जश्न

करण कुंद्रा भले ही जीत के इतने करीब आकर हार गए हो, लेकिन उन्होंने तेजस्वी के साथ मिलकर उनके परिवार संग उनकी जीत का जश्न जरूर मनाया। करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज पोस्ट की, जिसमें तेजस्वी प्रकाश और वह नाइट ड्रेस में हैं और जीत का जश्न मना रहे हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस के बाद अब एक बार जल्द ही फिर से तेजस्वी प्रकाश कलर्स पर नागिन बनकर लौट रही हैं।