के के यदुवंशी सिवनी मालवा। स्वास्थ विभाग में लगभग 32 वर्ष सेवा देने के पश्चात शिवपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सेवानिवृत्त होने वाली ए एन एम विमलेश मालवीय के विदाई अवसर पर बीएमओ डॉ कांति बाथम डॉक्टर जी आर करोड़े डॉ शेखर रघुवंशी डॉक्टर सुरेंद्र कौशल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा स्टाफ सहित ग्रामीण भावुक हो गए शिव क्षेत्र में लंबे समय तक कार्य करने वाली एएनएम विमलेश मालवीय की पहचान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की बजाय शिवपुर क्षेत्र में एक बेटी के रूप में रही हर परिवार से जुड़ाव उनकी खासियत रही विमलेश मालवीय के विदाई समारोह में बीएमओ डॉ कांति बाथम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के परिवार की तरह है जहां कोई कर्मचारी अधिकारी होने के स्थान पर एक परिवार का सदस्य रहते हुए काम करता है सेवानिवृत्त होने वाली एएनएम विमलेश मालवीय ने कहा कि शिवपुर क्षेत्र मेरे लिए फिर से ज्यादा मायके जैसा रहा है जहां सभी से बहन और बेटी के जैसा स्नेह मिला है।
इस अवसर पर BMO डॉ कांति बाथम, डॉ जी आर करोड़े,डॉ शेखर रघुवंशी, डॉ सुरेन्द्र कौशल,BPM लौवंशी जी, BEE अश्विन जोसेफ, आर एस बरवे, सेक्टर सुपर वाइजर रामसिंह मुहाने, लैब टेक्नीशियन सुदीप दीवान,लैब टेक्नीशियन विजय भलावी,स्टाफ नर्स रोशनी पटेल, स्टाफ नर्स मीना खातरकर,जननी ड्राइवर सत्यनारायण महिपाल,आशा पर्यवेक्षक गीता बकोरिया, आशा कार्यकर्ता रीना यादव, आशा कार्यकर्ता कृपा बरखने, आशा कार्यकर्ता संध्या नामदेव, शिव प्रसाद यदुवंशी, अनिता वैद्य,रिंकी वैद्य आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थे