मुम्बई । वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरु हो रही एकदिवसीय सीरीज से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि टीम के चार खिलाड़ी शिखर धवन, नवदीप सैनी, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर पॉजिटिव पाये गयो हैं। इनके अलावा सहयोगी स्टाफ के भी तीन सदस्य संक्रमित हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल साल लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमित पाये गये सभी खिलाड़ियों का पहले एकदिवसीय से बाहर रहना तय हो गया है। धवन, अय्यर और ऋतुराज को एक हफ्ते के पृथकवास से गुजरना होगा। इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर परिणामों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं। बीसीसीआई ने इन हालातों को देखते हुए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को एकदिवसीय टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि पृथकवास खत्म होने तक वे ठीक हो जाएंगे।’’
एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम अभी अहमदाबाद में है जहां इन खिलाड़ियों को जांच में संक्रमित पाया गया। बीसीसीआई की मीडिया एडवाइजरी के अनुसार धवन और नवदीप का 31 जनवरी को आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ, जिसमें दोनों ही पॉजिटिव निकले। इससे पहले 31 जनवरी को ही फील्डिंग कोच टी दिलीप और सुरक्षा अधिकारी लियोजॉन बी. लोकेश भी जांच में पॉजिटिव निकले थे। ऋतुराज की 31 जनवरी के आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 1 फरवरी के टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए। वहीं श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार की 31 जनवरी और 1 फरवरी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी पर 2 फरवरी को किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में ये दोनों पॉजिटिव पाए गए थे।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ सभी बुधवार को नेगेटिव पाए गए। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘बुधवार तक के उन सभी के नतीजे नेगेटिव हैं।’’ जिन लोगों के नेगेटिव नतीजे आए हैं उनका अनिवार्य पृथकवास गुरुवार को पूरा होगा। गुरुवार को दोबारा नेगेटिव पाए जाने पर वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परीक्षण प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण होगा क्योंकि रेपिड एंटीजेन परीक्षण अधिकतर निर्णायक नहीं होते खिलाड़ी में लक्षण दिखने की स्थिति में स्वयं परीक्षण करने के लिए टीम को रेपिड एंटीजेन किट सौंपी गई हैं।’’ ऐसे में उम्मीद है कि सीरीज के लिए स्टैंड बाई रखे गये एम शाहरूख खान, आर साई किशोर और ऋषि धवन को भी अब टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार के तौर पर टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को भी मौका दिया जा सकता है।
भारत वेस्टइंडीज एकदिवसीय सीरीज का कार्यक्रम
तारीख मैच वेन्यू समय
6 फरवरी पहला एकदिवसीय नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 1:30 बजे से
9 फरवरी दूसरा एकदिवसीय नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 1:30 बजे से
11 फरवरी तीसरा एकदिवसीय नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 1:30 बजे से
ब्रेकिंग
बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि...
मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी
चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा
हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया
पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध...
हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने...
Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ...
झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच...

चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |