विनोद भिलाला
मकड़ाई समाचार कुकरावद हरदा।
आज ग्राम का गहाल में मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी कृषि मंत्री कमल पटेल का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं किसानों के द्वारा लड्डुओं से तुला दान किया गया । बीते दिनों बीमा राशि मिलने से किसानों में खुशी की लहर है किसान उनका फूलमालाओ से स्वागत कर रहे है। रविवार को मंत्री पटेल ने हरदा में आयुष हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया गया एवं उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इसी कार्यक्रम में 60 गुर्जर परिवारों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा मंडल के प्रभारी अध्यक्ष नवनीत पाराशर ग्राम गहाल के बलवीर पटेल गुलाब दास कुशवाहा भागवत सिंह राजपूत राकेश शकरगाये गणेश मुकाती, राकेश कुशवाह दीपक मुकाती आदि कार्यकर्ता की उपस्थिति रहे मंच संचालन दर्शन सिंह जी गहलोत के द्वारा किया गया एवम गहाल में सामुदायक भवन की घोषणा के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों की घोषणा की।
ग्राम कालधड़ के किसानों ने कृषि मंत्री कमल पटेल का किया भव्य स्वागत
कृषि मंत्री कमल पटेल के ग्रह ग्राम वारंगा में ग्राम कालधड़ के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने मंत्री पटेल को पुष्प हार एवं मिठाई खिलाकर बधाई आभार व्यक्त किया एवं ग्राम की समस्या को मंत्री जी से कह कर अवगत कराया गोचर टोला से गुप्तेश्वर मार्ग से कालधड़ से पोखरनी मार्ग जोकि पोखरनी पंचायत द्वारा सेंशन हो चुका है एवं कालधड़ से कड़ोली मार्ग पर पुलिया निर्माण होगा। इस बीच मौजूद किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमंत राजपूत (कुडाबा) किसान मोर्चा महामंत्री सुशील भायरे पवन जी पाटिल ,केदार छलोत्रे ,दुर्गेश राजपूत, आशीष भायरेे पृथ्वी सिंह सोलंकी, दिनेश पाटिल ,हरि ओम जी गौर, दिनेश छलोत्रे, विजय सिंह सोलंकी ,गरीबदास पाटिल, आत्माराम मुकाती ,रविशंकर निकुम ,नरबद सिसोदिया, सत्यनारायण मुकाती, बालू मुकाती ,बालकदास , दिनेश , रामकृष्ण , गोलू सतनकर एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।