मोड़ पर ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने पर ड्राइवर संतुलन खो बैठा
मकड़ाई समाचार अलीराजपुर। जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रेत से भरी ट्रैक्टर – ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।
घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के भूरा घाटा गांव की है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक ट्रैक्टर – ट्राली में रेत भर कर डंप करने जा रहे था, तभी मोड़ पर ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने पर ड्राइवर संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर – ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शवों को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि वो ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थे, उनके पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।